Saturday, August 30, 2025

समाज सेवा के लिए आगे आए व्यापारी- मानव रक्त परिवार फाऊंडेशन के संयोजक-

समाज सेवा के लिए आगे आए व्यापारी- मानव रक्त परिवार फाऊंडेशन के संयोजक-

संस्था के संयोजक अबू हाशिम ने कहा इस महामारी में जहां लोग अपने परिवार से दूर हट रहे हैं। वहीं एक दूसरे को खून देकर के जान बचाने वाली संस्था जो भूखे को भोजन दे कर के पेट भरने का प्रयास लगातार कर रही है जहां निशुल्क निस्वार्थ सेवा भाव से यह सेवा नगर के सभी नगर वासियों के सहयोग से हो रहा है चकिया रक्त परिवार लगातार लोगों को खून प्लाज्मा भोजन,मास्क,सैनिटाइजर जागरूकता पर्चा और अन्य कई समस्याओं का समाधान करने में लगी हुई है प्रयास लगातार चलता रहे गा।

चन्दौली-चकिया रक्त परिवार व मानव रक्त परिवार फाउंडेशन की ओर से चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय कोविड-19 L2 एक तरफ जहां कोरोना की दूसरी लहर चल रही है वही चकिया नगर पंचायत में भोजन बैंक के नाम से चलाया जा रहा है जहां पर निशुल्क लंच पैकेट वितरण किया जा रहा है। वही चकिया के युवा समाजसेवी व्यक्ति समाज सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
भोजन बैंक मे सहयोग करने वाले युवा समाजसेवी राजकुमार जायसवाल ,शिवशंकर गुप्ता,सरवन जायसवाल ने बताया कि इस बैंक के माध्यम से उनका मकसद है कि समाज का हर वह व्यक्ति जो अक्सर भूखे पेट सोता है या जूठे और कूड़ों की ढेर में भोजन की तलाश करता है ऐसे लोगों को दो वक्त की भोजन मिल सके।
पिछले कई दिनों से यह संस्था से कार्यक्रम चलाया जा रहा है। और यह सेवा निरंतर जारी रहेगा।वही बताते चलें आपको की इस दौरान संस्था के सदस्य अबू हासिम,शुभम मोदनवाल, सक्षम श्रीवास्तव ,मिथिलेश ठाकुर प्रदीप मोदनवाल समाजसेवी एडवोकेट सुरेंद्र चरण, जायसवाल, श्रवण जायसवाल,शिवशंकर गुप्ता ,सदर मुस्ताक अहमद खान, उमाशंकर सिंह,आशु गुप्ता ,नंदेश चौहान,राजु गुप्ता,कृष्णा चौहान मौजुद रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir