Friday, August 29, 2025

श्रद्धेय बाबू गोपाल सिंह जी के तेरहवीं में यादपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

श्रद्धेय बाबू गोपाल सिंह जी के तेरहवीं में यादपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

चन्दौली- चन्दौली कोट , सवैया पट्टीदारी स्थित निवर्तमान ग्राम प्रधान , नव नियुक्त जिला पंचायत सदस्य ( बरहनी) सैयदराजा-युवा नेता श्री आशीष कुमार सिंह जी ” छोटू” पुत्र श्री रविन्द्र प्रताप सिंह जी मुन्नू सिंह / पूर्व प्रधान जी के निज निवास पर पूर्वांचल के जाने माने / पूर्वांचल केशरी के नाम से विख्यात पूर्व पहलवान व् वरिष्ठ समाजसेवी , दिवंगत श्रद्धेय बाबू गोपाल सिंह जी के तेरहवीं संस्कार , ब्रह्मभोज के उपरान्त कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ । उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण व् दिप प्रज्वलित कर नम आँखों से उनके पुरुसार्थिक,अलौकिक स्मरणीय / सद् सार्थक शेष स्मृतियों को याद व् नमन् किया गया । श्रद्धाञ्जलि सभा के एक संछिप्त सम्बोधन में चन्दौली के शासकीय अधिवक्ता क्रिमिनल डी. जी . सी . श्री शशिशंकर सिंह जी एड – ने कहा कि एक अच्छे व् सच्चे इंसान की कमी उसके चले जाने के बाद महसूस होती है ।सवैया पट्टीदारी ही नही पुरे जनपद /क्षेत्र ने आज ऐसे सादा जीवन/उच्च विचार के महारथी ,निष्छल, निष्कलंक, कर्मठी कर्मवीर को खो दिया है। जिसका निकट भविष्य में भरपाई करना असम्भव सा है ।वहीं शोक संतप्त परिवार के मुखिया , शोक सन्देश में श्रद्धाञ्जलि सभा में दिवंगत गोपाल सिंह जी के बड़े सुपुत्र पूर्व प्रधान रविन्द्र प्रताप सिंह जी उर्फ़ मुन्नू सिंह जी ने कहा की कोविड 19 घातक महामारी के चलते सब शौक सपना – ही रह गया । सब कुछ आज सामन्य, तौर, तरीके से करना पड रहा है । पूज्य बाबू जी के गोलोकधाम सिधारने से अपूर्णीय पारिवारिक , सामाजिक क्षति जो हुआ है ।उसे सवैया पट्टीदारी ही नही समूचे जनपद क्षेत्र आस- पास नगर- देहात व् इष्ट / मित्र सगे सम्बन्धियो उनके चाहने वालों में शोक की लहर व् गहरा दुःख ब्याप्त है । उनकी अलौकिक सद् स्मृतियाँ सदैव लोगों में बनी रहे । प्रभु अपने श्री चरणों में जगह दें व् जहाँ भी रहें खुश व् सुखी प्रसन्न रहें । यही ईश्वर से प्रार्थना, है। श्रद्धांजलि सभा में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए । श्री चन्द्रशेखर पाण्डेय धर्मार्थ सेवा ट्र्स्ट के संस्थापक / अध्यक्ष, समाज सेवी रमेश चन्द्र पाण्डेय (वरिष्ठ पत्रकार) ने कहा कि- पूर्वाचल में विख्यात पूर्वांचल केशरी कहे जाने वाले जाने माने प्रतिष्टित सम्मानित प्रख्यात पूर्व फहलवान सर्व सामाजिक मानवी परम्परा के मूर्धन्य प्रतिभाशाली, क्षेत्रीय छत्रप निष्ठावान, प्रभावी ब्यक्तित्व हम सब के आदर्श सम्मानित गार्जियन स्वरूप सभी के सुख- दुःख में सर्वाधिक ससक्त साथ देने वाले , श्रद्धेय दिवंगत बाबू गोपाल सिंह जी आज हम लोगों के बिच सिर्फ एक शेष स्मृति बन के रह गए । दुःख तो होता है ।जब अपनों के बिच से कोई अपना चला जाता है । पर दुख़ कितना बड़ा क्यों न हो सब्र व् सन्तुलन से समय के साथ -साथ ईश्वर कृपा से सब सकुशल हो जाता है । मगर सच ये भी है । कि शरीर ।मरता है ।आत्मा नश्वर, व् अजर- अमर है । जाने वाले कभी नही आते , पर जाने वालों की याद हर- पल आती है । जीवन की यही एक सच्ची कहानी है, मृत्यु एक दिन सब को आनी है। बस हम सबको परमेश्वर/सद्गुरु साई प्रभु से दुआ करनी चाहिए जो जिव – दिव्य आत्मा हमारे बिच नही है ।परम् धाम बैकुण्ठ निवासी श्री हरि सर्व शक्तिमान भगवान परआत्मा उन्हें अपने गोलोकधाम में प्रसन्ता के साथ सर्वदा मोक्क्ष प्रदान करें । श्रद्धांजलि सभागार में श्रद्धांजलि सभा के समापम पर शोक संसप्त परिवार के शोक सन्देश में रुँधे गले से ,एड संतोष कुमार सिंह जी ,समाज सेवी , ने कहा की पूज्य बाबू जी अंतिम समय तक अपने दिनचर्या को स्वयम् करने वाले बखूबी आदर्श,कर्तव्य पारायणता में भी पारंगत थे ।साथ – साथ अपना दैनिक दिनचर्या का निर्वहन खुद करते हुए । परिवार व् सर्व समाज के प्रति मूल्य निष्ठ, निष्ठावान, सजग प्रहरी, करुणा, कर्णधार के प्रतिक थे । सही अर्थों में वे अपने जीवन को जीवन्त/ जीवटता के क्षेत्र में भी सर्व समाज में भी लोकप्रिय- लोकप्रियता के समतुल्य प्रवाहित महानायक थे। कठिन से कठिन समस्या के लिए सार्वजनिक जीवन में परिवार ही नही पुरे सर्व समाज के लिए जीते थे ।अपना पूरा जीवन ही परिवार व् समाज के लिए खपा दिया । मुख्य रूप से भावपुर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में ,एड संतोष कुमार सिंह जी, एड ट्विंकल सिंह जी, उदयभान सिंह जी , गुड्डू सिंह प्रधान बबलू सिंह ( फुटियाँ) कोट चन्दौली कोट स्तिथ मुख्य रूप से जनपद चंदौली के प्रमुख युवा उद्द्मी श्री राजू सिंह जी , अंशुमान सिंह गुड्डू जी , अजित कुमार सिंह बबलू जी, एड विद्या सिंह जी , अभिषेक सिंह व् श्री चन्द्रशेखर पाण्डेय रास्ट्रीय सद् विचार मंच- भारत के- रमेश चन्द्र पाण्डेय एड त्रिविक्रम सिंह जी “मन्ने , मोहन सिंह जी,सचिदानन्द सिंह जी ‘मेल्हु ” सुनील सिंह जी व् गाँव/गिराँव नगर /कस्बा के प्रबुद्धजन, जनपद, क्षेत्र ,परिवार के तमाम सर्व समाज गणमान्य जन समुदाय मौजूद रहे ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir