मण्डलायुक्त के अपील पर नवरात्र के पांचवे दिन निशुल्क स्टाल लगाए गए
मीरजापुर 30 सितम्बर को नवरात्र के पांचवे दिन मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र एवं जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने शुक्रवार को लोहिया तालाब स्थित एक पब्लिक स्कूल के सामने संचालित विन्ध्याचल आने जाने वाले श्रद्धालुओं लिये निशुल्क प्रसाद वितरण स्टाल/शिविर का श्रद्धालुओं को पूड़ी सब्जी वितरण कर शुभारम्भ किया गया। लोहिया तालाब होते हुये विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन के लिये भारी संख्या में श्रद्धालुगण पैदल दर्शन के लिये जाते है, दर्शनोपरान्त पुनःअधिकांश लोग उसी रास्ते से अपने गंतव्य स्थान के लिये वापस होेते हैं। जिसमे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो को ध्यान में रखते हुये मण्डलायुक्त के अपील पर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर द्वारा स्कूल के बाहर मुख्य गेट बगल में निशुल्क पूड़ी सब्जी व प्रसाद का शिविर लगाया गया हैं। जिसका नवरात्र मे आज पाचवे दिन शुक्रवार को दोपहर लगभग दो बजे मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कर शुभारम्भ किया गया। उक्त पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर व प्रधानाचार्य के द्वारा बताया गया कि आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिये आज शुक्रवार से पूरे नवरात्र मेला तक निशुल्क संचालित रहेगा।
मण्डलायुक्त ने प्रातः सात बजे मेला क्षेत्र में भ्रमण कर किया निरीक्षण
मीरजापुर 30 सितम्बर मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने आज प्रातः सात बजे विन्ध्याचल मेला में पहुॅच कर मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानो पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा न्यू0वी0आई0पी तथा पुरानी वी0आई0पी, पक्का घाट मार्ग पर भ्रमण कर निरीक्षण किया। अनवरत साफ सफाई व श्रद्धालुओं के लिये अन्य बुनियादी सुविधाये अनवरत उपलब्ध कराने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियो को दिया गया। उन्होने कहा कि पूरे मेला के दौरान यह प्रयास किया जाय कि आने वाले श्रद्धालुओं तथा दर्शन के लिये कतारबद्ध श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न होेने पायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, क्षेत्राधिकारी प्रभात राय के द्वारा व्यवस्थाओं के बारे में मण्डलायुक्त को जानकारी दी गयी। विन्ध्याचल मेला में होमगार्ड के जवानों एवं अधिकारियो के द्वारा विभिन्न जनपदो व प्रदेशों से आने वाले वृद्ध जनों एवं दिव्यांग जन व्हील चेयर अथवा अन्य माध्यमों से माता का दर्शन कराया जा रहा हैं तथा दर्शन कराने के बाद उन्हें सकुशल उनकी गाड़ी तक छोड़ा जा रहा हैं। मण्डलायुक्त के प्रातः निरीक्षण के दौरान मध्य प्रदेश से आये एक सम्मानित दिव्यांगजन को व्हील चेयर पर माता का दर्शन कराने के बाद वापस ला रहें होमगार्ड के जवानो के साथ देखकर आयुक्त स्वयं उनके पास आकर दिव्यांग सम्मानित बुर्जुग का हाल चाल पूछा गया उन्होने पूछा कि आप कहा से आये है उनके द्वारा मध्य प्रदेश से आये है यहाॅ पहुॅचने पर होमगार्ड के जवानो के द्वारा हमे सकुशल दर्शन कराकर वापस लाया जा रहा हैं, जो वृद्ध एवं दिव्यांग जन के लिये सराहनीय कार्य हैं। मण्डलायुक्त के द्वारा होमगार्ड जवान एवं जिला कमांडेट होमगार्ड बी0के0 सिंह का इस के कार्य के लिये सराहना की गयी।
ग्राम वासियों की शिकायत पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी से करायी जाॅच अध्यापिका निलम्बित
मीरजापुर आज शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया है कि ग्राम वासियों की शिकायत के क्रम में प्राथमिक विद्यालय सिंकरी विकास खण्ड पहाड़ी का जाॅच खण्ड शिक्षा अधिकारी पहाड़ी से करायी गयी, जाॅच में विद्यालय बन्द पाया गया। विद्यालय में रेशु गुप्ता प्रधानाध्यापिका तथा बन्दना देवी सहायक अध्यापिका कार्यरत है। बन्दना देवी सहायक अध्यापिका निपुण भारत मिशन का प्रशिक्षण बीते दिनांक 28.सितंबर से बी0आर0सी0 पर प्राप्त कर रही है। रेशु गुप्ता, प्रधानाध्यापिका विद्यालय में उपस्थित नही पायी गयी इनके द्वारा मानव संपदा पोर्टल पर किसी प्रकार का कोई अवकाश नहीं लिया गया है और विद्यालय नहीं पहुँचने के संबंध में मौखिक रूप से किसी प्रकार की सूचना भी नहीं दी गयी है। पूर्व में भी रेशु गुप्ता को मौखिक रूप से विद्यालय समय से पहूँचने हेतु निर्देशित किया गया था। परन्तु इनके आचरण में किसी भी प्रकार का सुधार नही हो रहा है। जिसके कारण रेशु गुप्ता को निलम्बित कर दिया गया है। साथ ही समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने विकास खण्ड के समस्त अध्यापकों की ससमय उपस्थिति विद्यालय पर सुनिश्चित करायें, यदि कोई अध्यापक ससमय विद्यालय पर उपस्थित नही होता है, तो तत्काल उसके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए अधोहस्ताक्षरी को व्यक्तिगत रूप से अवगत करायें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी