बंदरों के उत्पात से खालियारी बाजार के निवासी हो रहे परेशान
रायपुर सोनभद्र (santesvar singh)
खलियारी बाजार में पिछले कुछ महीनों से बंदरों का उत्पात जारी है ,आए दिन बंदरों द्वारा किसी न किसी प्रकार का स्थानीय लोगों का भारी नुकसान कर रहे हैं कभी-कभी तो किसी के दुकानों की गद्दी पर जाकर बैठ जाते हैं आधे दर्जन से अधिक लोगों को चोटें भी पहुंचा चुके हैं ,और उनकी संख्या में काफी तेजी से वृद्धि भी हो रही है इन बंदरों के उत्पात से स्थानीय लोगों में काफी डर,भय बना हुआ है यदि समय रहते हुए इन पर किसी तरह का लगाम नहीं लगाया गया तो किसी न किसी दिन किसी के साथ बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं । समाज के कुछ जागरूक लोग दर्शक बन इसे सिर्फ मनोरंजन के तौर पर देख रहे हैं । कहीं ऐसा ना हो कि आने वाले कुछ दिनों में समस्त ग्राम पंचायत खलियारी के वासियों के लिए मुसीबत ना बन जाए ।
खलियारी बाजार के रहवासियों ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए संबंधित वन विभाग को उचित कार्यवाही करने हेतु आदेशित करने की मांग की है।