सपा जिला पार्टी कार्यालय पर महर्षि बाल्मीकि की मनाई गई जयंती।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
आज जिला पार्टी कार्यालय सोनभद्र पर महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाई गई तथा गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता निo जिला अध्यक्ष विजय यादव ने किया l गोष्ठी को संबोधित करते हुए निo जिलाध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि एक ऐसे महान लेखक थे जिन्होंने रामायण ग्रंथ को लिखने का काम किया l उनके बताए हुए रास्ते पर हम समाजवादियों को चलकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करना है और गरीबों मजदूरों आदिवासियों को हम लोगों को हमेशा उनके हित की लड़ाई लड़ना है l इस मौके पर अनिल प्रधान, अशोक पटेल ,अरुण मौर्य ,विनोद यादव ,परशुराम ,प्रमोद ,राजेश के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे l