Friday, August 29, 2025

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गंगापुर परिसर सहित नगर पंचायत को किया सैनिटाइज

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गंगापुर परिसर सहित नगर पंचायत को किया सैनिटाइज

रोहनिया- कोरोना संक्रमण की बढ़ती हुई महामारी को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी जिला द्वारा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ गंगापुर परिसर सहित गंगापुर रजिस्ट्री ऑफिस एवं नगर पंचायत गंगापुर कार्यालय को काशी जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा सैनिटाइज किया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विनय पांडेय ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को जागरुक करते हुए सरकार द्वारा लगाए गए कर के नियमों का पालन करने का अपील किया तथा बताया कि इस समय कोरोनावायरस के कारण पूरा भारत देश परेशान है और कोरोनावायरस से जंग लड़ रहा है। इसको देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा व्यापक रूप में भारत भर में यहअभियान चला रहा है उन्होंने बताया कि जिले भर में कई टोलियां बनी हैं जिसमें कुछ टोलियां सार्वजनिक स्थानों, सरकारी अस्पतालों एवं गांव एवं नगरों को सैनिटाइज कर रही हैं तथा कुछ टोलियां गांव गांव जाकर के युवाओं एवं बुजुर्गों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रही हैं तथा उनको किसी भी भ्रम में ना पड़ने की सलाह दे रही हैं और उनका रजिस्ट्रेशन कर रही है । कुछ टोलियां गांव में जो लोग बीमार है उनको दवा वितरण का कार्य कर रही है।
छात्र संघ अध्यक्ष पद्मनाभम मिश्रा ने बताया कि यह अभियान निरिंतर जारी रहेगा जब तक कॉरोना संक्रमण खत्म नहीं हो जाता। नित्यानंद गिरी उर्फ बिट्टू गिरी ने बताया कि मानव जीवन को बचाना हर एक मानव का कर्तव्य है इस गंभीर संकट की परिस्थिति में हम सभी लोगों को आगे आना चाहिए और हम लोग जो कार्य कर रहे हैं इस कार्य से क्षेत्रों में रह रहे लोगों को भी सीख मिलेगी ।वहीं दूसरी ओर जगतपुर पीजी कॉलेज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई अध्यक्ष अजीत मिश्रा के नेतृत्व में गांव गांव जाएंगे कोरोनावायरस को दूर भगाएंगे के नारा के साथ जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।जिसमें जो लोग अपना वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं उनका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है और उनको कोरोना से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं।
जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विनय पांडेय,गंगापुर परिसर छात्रसंघ अध्यक्ष पद्मनाभम मिश्रा,बिट्टू गिरी,प्रिंस केशरी,रितेश सिंह आदि कार्यकर्ताओ का विशेष योगदान रहा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir