दोनों पैर नहीं है, एक हाथ खराब है ,एक हाथ फैलाकर गिड़गिड़ाती दिव्यांग महिला
ये प्रकरण माननीय प्रधानमंत्री जी के सांसदी क्षेत्र वाराणसी के सामने घाट क्षेत्र का है जहां पर यह दिव्यांग महिला अपाहिज/दिव्यांग दोनो पाव कटा हुआ है| बाटी चोखा का एक छोटा सा दुकान लगाती है जिसे की नगर निगम वाराणसी परिवर्तन दल टीम द्वारा अतिक्रमण निरोधक दस्ते के कर्मचारियों द्वारा विगत दिनों हटा कर साथ लेते जाने की ख़बर है अपने रोजगार का एकमात्र छोटा सा अस्थाई दुकान को हटाने पर गिड़गिड़ा कर हाथ फैला कर निवेदन करती देखी
सामने घाट मार्ग से नगर निगम वाराणसी परिवर्तन दल टीम द्वारा इस गरीब दिब्यांग महिला पटरी व्यावसायिक का ठेला-टाली उठा लिया गया,
संवाददाता – मुकेश पांडे