Friday, August 29, 2025

चकया गावं में हुई आत्महत्या के मामले में पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने किया दौरा,

चकया गावं में हुई आत्महत्या के मामले में पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने किया दौरा,

रायपुर सोनभद्र (santesvar singh)

परिजनों से मिलकर मामले की हकीकत जानी तथा गहरी संवेदना वक्त की,

परिजनों ने वन कर्मियों पर लगाया मारने पीटने तथा उत्पीड़न का आरोप पूर्व विधायक ने जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से कि निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

रायपुर थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत चकया में मंगलवार को लकड़ी को लेकर के तीन भाइयों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया बिंगन पुत्र रामधारी कत्तर पुत्र रामधारी छागुर पुत्र रामधारी भाइयों का विवाद इतना बढ़ा कि मामला माझी रेंज ऑफिस तक पहुंच गया वहां से जंगल विभाग के कर्मचारी मौके पर जा धमके और मौके से बिंगन पुत्र रामधारी को गाड़ी में लेकर के रेंज ऑफिस ले आए और कुछ देर बाद पता चला कि बिंगन अपने ही खेत पर आम के पेड़ में फांसी लगा आत्मा हत्या कर लिया बिंगन का बड़ा बेटा शुरेन्दर का कहना है कि जो लोग रेन्ज आफिस ले गये थे वह लोग मेरे पिता को सदमा पहुचाये होगे उससे आहत होकर के आत्म हत्या कर लिए इसकि सुचना ग्राम प्रधान प्रतिनिध के द्वारा रायपुर थाने दिया गया मौके पर पुलिस पहुँच कर लास को कब्जे में लेकर के पियम् के लिए भेज दिये और रायपुर थाना प्रभारी ने बताया की तहरीर मिलने के बाद जाच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir