व्रती महिलाओं को अर्ध्य देते समय तालाब में डूबने से हुई किशोर की मौत
सोनभद्र
व्रती महिलाओं में डाला छठ पर्व को लेकर काफी उत्साह और खुशी का माहौल रहता है लोक आस्था से जुड़ा हुआ पर्व डाला छठ डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देते समय विकास चौरसिया पुत्र शिवानंद चौरसिया उम्र 17 वर्ष की तालाब में डूबने से मौत हो गई आनन-फानन में परिजनों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते विकास चौरसिया अपने जीवन की अंतिम सांस ली, लेकिन मोराही गांव में घटित हुई हतप्रभ कर देने वाली घटना से पूरे गांव वासी गमगीन है वही कोविड-19 के दौरान इसी तालाब का गहरीकरण भी किया गया था और तालाब में पानी भी काफी था, थानाध्यक्ष शाहगंज संजय पाल मौके पर पहुंचकर विकास को जिला अस्पताल भेजवाया जहां डॉक्टरों की टीम में उसे मृत घोषित कर दिया, गांव में जितने मुंह उतनी बातें चर्चा में रही शायद लोक आस्था का यह डाला छठ का पर्व यदि परिजन न मनाए होते तो शायद विकास की जान नहीं जाती।
Up 18 news report by Chandra Mohan Shukla