नर सेवा नारायण सेवा ही सेवा भारती का उद्देश्य: पंकज जी
सोनभद्र। सेवा भारती व अधिवक्ता परिषद् सोनभद्र द्वारा वैश्विक महामारी करोना मे विभाग सेवा प्रमुख अवध नारायण व सह जिला कार्यवाह पंकज पांडेय के साथ अधिवक्ता परिषद् सोनभद्र इकाई के महामंत्री नीरज सिंह एडवोकेट ने कार्यकर्ताओं व अधिवक्ताओं के साथ बहुत ही उत्साह व सेवा भाव से जिला चिकित्सालय के आकस्मिक चिकित्सा कक्ष,कोविड वार्ड ऐल टू व गैर सरकारी कोविड हॉस्पिटल मे जरूरतमंद व संक्रमित मरीजों के तीमारदारों व चिकित्सा मे लगे सुरक्षाकर्मियों को भोजन पैकेट वितरित किया। उन्होने भोजन लेने आए तीमारदारों से संक्रमित मरीजों की दवा, चिकित्सा व्यवस्था आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली तथा उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारित कराने का आश्वासन दिया।
विभाग सेवा प्रमुख अवध नारायण ने बताया कि लगातार भोजन पैकेट वितरण का सेवा कार्य करते चले आने का आज शुक्रवार को आठवां दिन है। भोजन पैकेट वितरण कार्य में जिला संपर्क प्रमुख महेश त्रिपाठी,संजीत चौबे एडवोकेट,दिनेश तिवारी, अंकित चौहान,नीतीश, आदि सम्मिलित रहे।