Saturday, August 30, 2025

प्रदूषण से परेशान धूल मुक्त चंदासी अभियान आंदोलन जारी रहेगा।

प्रदूषण से परेशान धूल मुक्त चंदासी अभियान आंदोलन जारी रहेगा।

 

चन्दौली ब्यूरो/पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में स्थित चन्धासी कोयला मंडी में पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स एसोसिएशन पिता संस्था एवं कोल मजदूर यूनियन संघ के पदाधिकारियों के बीच खुली बैठक हुई ।इस बैठक में धूल मिट्टी और चंदासी के प्रदूषण से हो रहे स्वास्थ्य हानि पर दोनों पक्षों ने चिंता व्यक्त किया ।

 

साथ ही साथ यहां पर हो रहे रोजगार में कमी और मजदूरों के स्वास्थ्य में निरन्तर गिरावट पर भी कोल मजदूर यूनियन संघ ने ध्यान आकर्षण कराया इन सब विचारों के आदान प्रदान के बीच आगे आकर पिता टीम ने मजदूरों का आहवान किया की अगर साथ मिल धूल मुक्त चंदासी अभियान में सड़क पर आम जनमानस की स्वास्थ चिंता से इस समस्या पर मिलकर काम किया गया तो समस्या के निदान को उपेक्षित करती शासन प्रशासन भी विवश हो इस समस्या के गम्भीरता पर विचार करने को विवश होगी।

 

बताते चले की पिता संस्था ने धूल मुक्त चंधासी अभियान को जारी कर मुग़लसराय को स्वच्छ पहिचान देने के संकल्प के साथ वचन वध्य व आंदोलित हैं।उसमें कोल मजदूर यूनियन संघ ने भी अब अपने हाथ बंटाने को स्वीकृति प्रदान किया हैं।इस पर गहन मंथन करते हुऐ अभियान जारी रखने व सभी इस पक्ष में सहयोगी विकल्पों को साधने वाली इस वार्ता में पिता संस्था की तरफ से संरक्षक श्री चंद्रभूषण मिश्रा जी, पिता संस्था के अध्यक्ष सतनाम सिंह (सोशल एक्टिविस्ट) उपाध्यक्ष कुलविंदर सिंह कोषाध्यक्ष अमित जी एवं साथी हमीर शाह बुद्ध भाई, प्रवीण जी, तेज प्रकाश मलिक जी, प्रकाश चौरसिया जी उपस्थित रहे एवं कोल मजदूर यूनियन संघ की तरफ से यूनियन के अध्यक्ष राज केसर सिंह जी उपाध्यक्ष रामकिशन बिंद जी एडिटर जितेंद्र यादव जी एवं महामंत्री रामा बंद भारती जी उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir