आज 21विशिष्ट जनों को यू.पी.गौरव अलंकरण सम्मान से किया जाएगा सम्मानित।
चन्दौली ब्यूरो/डीडीयू नगर,उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद द्वारा आयोजित यू.पी.गौरव अलंकरण सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन नगर के केसरी नंदन उत्सव वाटिका कैलाशपुरी डीडीयू नगर में आयोजित है, जिसमें चंदौली के उन्नयन हेतु कला,साहित्य धर्म,शिक्षा,लोक संस्कृति, समाज /जनसेवा,वाणिज्य, चिकित्सा,खेलकूद,फिल्म जगत, तथा धान के कटोरे की खेती /किसानी में अपना विशेष अनुकरणीय योगदान देने वाली विभूतियों को आज यू.पी. गौरव अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अविनाश कुमार, उप जिला अधिकारी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, और जतिन बी.राज वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू मंडल, पूर्व मध्य रेलवे, विशिष्ट अतिथि अनिरुद्ध सिंह क्षेत्राधिकारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर एवं अक्षयवर राम, पूर्व सिविल जज बिहार द्वारा 21 जनों को यू.पी.गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में राजेश मिश्रा,राष्ट्रीय अध्यक्ष,उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के साथ ही परिषद के पदाधिकारी एवं सदस्यगण व नगर के संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की सूचना मनोज कुमार पाठक, जिला महामंत्री चन्दौली ने दी है।