चालक सहित कुएं में ट्रैक्टर गिर जाने से क्षेत्रवासियों ने मची अफरा-तफरी
ब्यूरो- नीरज कुमार खुटहन जौनपुर
ग्रामीणों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से जेसीबी मशीन द्वारा कुएं की खुदाई जारी मामला मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बारी गांव नेवादा का है प्राप्त जानकारी के अनुसार बारी गांव नेवादा न. 2 गांव में मोनू उर्फ कल्लू पुत्र बलवंता बेनबंसी जिनकी उम्र 20 वर्ष है अंकित पुत्र अच्छेलाल गौतम जिनकी उम्र 22 वर्ष है पंपिंग सेट मशीन पर पहुंचे इसी पंपिंग सेट मशीन पर एक 30 फुट गहरा कुआं स्थित है जहां बोरिंग का कार्य चल रहा था और मोनू ट्रैक्टर के फार पर 200 ईट लादकर कुए के पास उतारने के लिए पहुंचा कुए के पास ही चालक मोनू बैक गियर लगाकर मीट को गिराना चाह रहे थे लेकिन गलती से ट्रैक्टर का अगला गियर लग गया ट्रैक्टर असंतुलित होकर चालक सहित कुएं में गिर गया ट्रैक्टर पर बैठा अंकित गौतम ट्रैक्टर के ऊपर रह गया जिसके कारण उसको मामूली चोटें आई आसपास के लोगों ने पहुंचकर अंकित को बाहर निकाला कुएं में पानी होने के कारण ट्रैक्टर और चालक मोनू का पता नहीं चल पाया जिसके कारण फायर ब्रिगेड समेत मड़ियाहूं कोतवाली के प्रभारी ओम नारायण सिंह को घटना की जानकारी दी गई घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया मड़ियाहूं तहसील से नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह कोतवाल ओम नारायण सिंह फायर ब्रिगेड टीम के साथ मौके पर पहुंचे मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी प्रयास किया लेकिन ट्रैक्टर के नीचे दबा मोनू को निकालने में असफल रहे मड़ियाहूं प्रशासन एवं फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है जेसीबी से गहरे कुएं की खुदाई कर रास्ता बनाया जा रहा है प्रशासन ट्रैक्टर निकालने के लिए हाइड्रा क्रेन को भी मंगाया है