पन्नूगंज कोतवाल का सामाजिक व्यवहार ठीक नहीं – पू0न0नि0किसानमंच
अकारण किसान नेता श्रीकांत त्रिपाठी को कोतवाली बुलाने से किसानों में नाराजगी।
सोनभद्र, (Santesvar Singh)
किसानों की आवाज उठाने वाले पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के नेता श्रीकांत त्रिपाठी के घर शुक्रवार सुबह पन्नूगंज कोतवाली पुलिस पहुंचकर श्रीकांत त्रिपाठी को पन्नूगंज कोतवाली ले जाकर बैठा दिया गया। यह खबर किसानों में आग की तरह फैलाते ही बड़ी संख्या में किसान कोतवाली पहुंच गए। जब कोतवाली प्रभारी से किसान नेता को कोतवाली बुलाकर बैठाने का कारण पूछा गया तो कोतवाल ने अजीबोगरीब जवाब देते हुए बताया कि चाय पीने के लिए और हालचाल पूछने के लिए बुलाया है, साथ ही कोतवाल हरेंद्र सिंह ने किसान नेता से यह भी पूछा कि क्या कोई कार्यक्रम तो नहीं है किसान मंच का ?
इसपर किसान नेता श्रीकांत त्रिपाठी ने नाराजगी जाहिर करते हुए आरोप लगाया कि पन्नूगंज कोतवाल का सामाजिक व्यवहार ठीक नहीं है।जिसमें सुधार लाने की जरूरत है।
किसान नेता श्रीकांत त्रिपाठी को पुलिस भेज कोतवाली बुलाकर उनके कार्यक्रमों के संबंध में सवाल पूछने से किसानों में भी आक्रोश देखने को मिला। राष्ट्रीय लोकदल के नेता अभय पटेल ने मामले को सोनभद्र पुलिस अधीक्षक को ट्वीट कर पुलिस के व्यवहार में सुधार लाने की अपील किया। किसान ओम प्रकाश पाण्डेय तथा लवकुश ने कहा कि
किसान लोकतंत्र में अपनी बातों को रखने के अधिकारों का अपहरण करने का प्रयास करने से कम नहीं है किसान नेता श्रीकांत त्रिपाठी को अकारण कोतवाली में बुलाना। बताया कि श्रीकांत त्रिपाठी के मुजफ्फरनगर खतौली उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार के चुनावी प्रचार में जाने के आगामी कार्यक्रम को रोकने की कोशिश पन्नूगंज कोतवाल के द्वारा करने का प्रयास किया गया जो सरासर ग़लत है।
उपस्थित किसानों की नाराज़गी देखते हुए किसान नेता श्रीकांत त्रिपाठी को ज्यादा देर तक नहीं बैठा सके प्रभारी और कुछ ही समय बाद ससम्मान जाने दिया गया।
रमाशंकर मौर्य, उदय प्रकाश, भूषण, सुनील गुप्ता, लवकुश पाण्डेय, ओमप्रकाश पाण्डेय, आनन्द पाण्डेय, कृष्ण देव पाण्डेय, भरत, ओमप्रकाश भारती, बबुन्दर भारती सहित बड़ी संख्या में किसान कोतवाली पहुंच गए थे।