हर क्षेत्र में विफल है प्रदेश सरकार : त्रिपुरारी गोंड
सोनभद्र । कोरोना महामारी की दूसरी लहर से निबटने में प्रदेश सरकार न केवल नाकाम रही बल्कि तमाम लोग इसे अवसर के
रूप में लेकर जरूरी सामानों व दवाओं का दाम दो गुना तीन गुना तक लिए । जिला अस्पताल में कोविड मरीजों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा । यह आरोप सपा के जिला सचिव त्रिपुरारी गोंड ने मंगलवार को इस संवाददाता से बात करते हुए लगाया। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा के एक- दो विधायक को छोड़ दिया जाए तो बीजेपी के राज्य सभा सदस्य और उसके समर्थित सांसद कही नज़र नही आ रहे है । सपा के जिला सचिव यही नहीं रुके बल्कि यह भी कहा कि जिले में बेरोजगारों के लिए कोई राहत पैकेज नही है । कोरोना की वैक्सीन केंद्रों पर उपलब्ध ही नही हसि । 18 प्लस आयु के युवाओं के लिए वैक्सीन कब आएगी पता ही नही है ।
हजारों की संख्या में नर्सरी और वित्तविहीन व स्व वित्तपोषित व्यवस्था में काम करने वाले अध्यापक – अध्यापिकाएं , शिक्षणेत्तर कर्मचारी बिना वेतन
पाए आर्थिक संकट से जूझने को मजबूर हैं । श्री गोंड़ की माने तो अस्पतालों की ओपीडी बंद रहने से अन्य बीमारियों से परेशान मरीजों का इलाज़ नही हो पा रहा है । किसानों को गेहूं बेचने में
कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । कोरोना से दिवंगत हुए परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों
के परिजनों के प्रति न तो कोई सहानुभूति ही है और न ही कोई सहायता ही नजर आ रही है ।
उन्होंने यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर कहां की जनपद के हज़ारों परीक्षार्थी प्रदेश सरकार के निर्णय की
प्रतीक्षा में अपना धैर्य खोते जा रहे है ।