चन्द्र शेखर पाण्डेय द्वारा आयोजित जामवंती पाण्डेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में अभिषेक पाठक को मिला मैन आफ द मैच
घोरावल सोनभद्र- राम अनुज धर द्विवेदी
जिले के घोरावल तहसील क्षेत्र के महुआंव पाण्डेय गांव में चल रहे जामवंती पाण्डेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को पहला मुकाबला मुड़िलाडीह और रिजूल के बीच खेला गया। जिसमें रिजूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 92/5 रन बनाये। जिसके जवाब में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए मुड़िलाडीह ने 6 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। और इस मैच के मैन ऑफ द मैच अभिषेक पाठक रहे। जिन्होंने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 67 रन और 1 विकेट लिया इस मैच के मुख्य अतिथि जगदीश शर्मा और बागेश्वरी धर द्विवेदी रहे।जो विजेता को मैन आफ द मैच शिल्ड दिए।यह आयोजन युवा समाजसेवी प्रखर वक्ता चन्द्र शेखर पाण्डेय के द्वारा कराया जा रहा है।इस अवसर पर आयोजक समिति में अजय धर द्विवेदी दीपक शर्मा प्रदीप तिवारी अनूप पाठक आलोक धर गुड्डू जायसवाल जितेंद्र रामकेश कुशवाहा दिलीप प्रदीप नीरज अभिषेक निखिल बड़क कृष्ण कुमार जय प्रकाश राम विलास रिशु सुरेंद्र दिलीप कल्लू सेठ गवर्नर आदि मौजूद रहे।