Friday, August 29, 2025

राजातालाब थाने पर तैनात दरोगा पर ग्राम प्रधान में दुर्व्यवहार का गम्भीर आरोप लगाते हुए तहसील व ब्लाक मुख्यालय आराजी लाइन पर धरना प्रदर्शन करते हुए निलंबन के लिए एसीपी राजातालाब को पत्रक सौपा।

ग्राम प्रधान पर दरोगा ने ठोंका दुर्व्यवहार का आरोप*

 

वाराणसी/-प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के राजातालाब थाने पर तैनात दरोगा पर ग्राम प्रधान में दुर्व्यवहार का गम्भीर आरोप लगाते हुए तहसील व ब्लाक मुख्यालय आराजी लाइन पर धरना प्रदर्शन करते हुए निलंबन के लिए एसीपी राजातालाब को पत्रक सौपा।प्राप्त जानकारी के मुताबिक आराजी लाइन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत दीपापुर के ग्राम प्रधान संतोष यादव सोमवार को थाना राजातालाब पहुँच गाँव से पूछताछ के लिए लाये गए तीन लोगों के बारे में जानकारी लेना चाहा तो वहाँ पर उपस्थित प्रशिक्षु दरोगा अनिल कुमार यादव ने दुर्व्यवहार करते हुए मारने तक आमदा हो गए जिससे आक्रोशित ग्राम प्रधान ने दरोगा द्वारा किये गए दुर्व्यवहार की जानकारी प्रधान संघ अध्यक्ष मुकेश पटेल को दिया दुर्व्यवहार की सूचना लगते ही प्रधान प्रतिनिधि मंडल में आक्रोश ब्यात हो गया आक्रोशित ग्राम प्रधानों ने ब्लाक मुख्यालय आराजी लाइन पर पुलिस कमिश्नर से सम्बंधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को जहाँ सौंपा वही एसीपी राजातालाब अंजनी कुमार राय को ज्ञापन देकर आरोपी दरोगा पर निलंबन की कार्यवाही की माँग किया।ग्राम प्रधान संतोष यादव ने बताया कि अगर मंगलवार दोपहर तक कार्यवाही नही हुई तो एसीपी कार्यालय राजातालाब का घेराव किया जायेगा।वही इस सम्बंध में एसीपी राजातालाब अंजनी कुमार राय का कहना रहा कि मामले की जाँच कराई जायेगी दोष सिद्ध हुआ तो सम्बंधित दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य ललित यादव,मुकेश पटेल,अजय दूबे,रामबाबू पटेल,अरविंद पांडेय,संजय यादव,पार्वती देवी,श्रीप्रकाश यादव,अभिमन्यु राम,ओमप्रकाश सिंह उर्फ बबलू इत्यादि लोग रहे।फोटो

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir