Friday, August 29, 2025

बारात में शामिल होने के लिए घर से निकले युवक का कटरे में मिला शव

बारात में शामिल होने के लिए घर से निकले युवक का कटरे में मिला शव

रोहनिया – अखरी पुलिस चौकी अंतर्गत लठिया ओवर बृज के बगल में देवनाथ बिन्द के कटरे में सोमवार को सुबह देल्हना निवासी नंदलाल के सबसे छोटा लड़का 18 वर्षीय मुरारी हरिजन का शव मिला।जिसके दौरान आसपास के लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।मृतक के शव से शराब की दुर्गंध आ रही थी।मृतक के भाई ने अपने गांव के ही एक युवक पर शराब में जहर डालकर पिलाने का आशंका जताने पर पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए उठाया।मृतक के पिता नंदलाल हरिजन ने बताया कि घरवालों से बारात में जाने के लिए कह कर घर से निकला था। नंदलाल के पांच पुत्रों में से सबसे छोटा पुत्र था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अखरी चौकी के उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir