Friday, August 29, 2025

चन्दौली एक साल पहले विधायक सकलडीहा से जवाब दो हिसाब दो के लिए हजारों लोग सड़कों पर उतरे थे

“जवाब दो हिसाब दो”
“परिवर्तन की पदयात्रा”

आपके 15 साल मेरे 5 सवाल

विधानसभा साकलडीहा के बसारिक पुर से चलकर बट्ठी, सकलडीहा, पापौरा, मारूफ़पुर, टांडा तक पूर्ण होने वाली पदयात्रा ने आज एक वर्ष पूर्ण कर लिया है।

2022 के विधानसभा चुनाव में जनता ने एक बार फिर माननीय प्रभु नारायण यादव जी को विधायक बनाया है। किसी एक व्यक्ति को सर्वाधिक बार क्षेत्रीय जनता का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है।

पिछले वर्ष हज़ारों लोगों सड़क पर उतरे और उन्होंने लोकतांत्रिक मर्यादाओं के अन्दर विधायक से अपने मत का हिसाब माँगा लेकिन दुर्भाग्य है कि माननीय विधायक जी अभी भी “ढाक के तीन पात” वाली कहावत को ही चरितार्थ कर रहे हैं।

विधायक जी का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर हम सब पुनः हिसाब माँगने का काम करेंगे। मुझे उम्मीद है कि माननीय विधायक जी अपने कार्यों का हिसाब लोकतंत्र की रक्षा करते हुए ज़रूर देंगे।

सकलडीहा चारागाह नहीं है। यहाँ जनता के जवाबदेही के लिए जनप्रतिनिधी को जवाबदेह होना ही होगा। विपक्ष विहीन सकलडीहा समझने वालों को वादा करते हैं कि यहाँ हर स्तर पर मज़बूत विपक्ष देंगे ।

अरविन्द पाण्डेय
स्थानीय नेता
विधानसभा-सकलडीहा
भारतीय जानता पार्टी

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir