Friday, August 29, 2025

एक कोतवाल ने खाकी वर्दी को किया रोशन उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में भी ऐसे कई चेहरे

एक कोतवाल ने खाकी वर्दी को किया रोशन
उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में भी ऐसे कई चेहरे हैं जो अपने कार्यों से खाकी वर्दी को बदनाम करने से पीछे नहीं हटते तो वहीं कुछ चेहरे ऐसे हैं जो खाकी वर्दी को अपना धर्म ईमान और कर्तव्य निष्ठा को समझते हुए ऐसा कार्य कर जाते हैं पहले के दाग लगे खाकी वर्दी को धूलने का प्रयास करते हैं ऐसा ही एक मामला बहराइच से आ रहा है जहां थाना राम गांव बहराइच के SO अभय सिंह द्वारा किया गया उनके इस किए गए कार्य को बार-बार सेल्यूट हुआ यह कि SO अभय सिंह अपने मातहतों के साथ क्षेत्र में पेट्रोलिंग के लिए निकले थे राम गांव थाना से 7-8 किलोमीटर दूर सड़क के बीचो बीच प्लास्टिक में कोई चीज लिपटा दिखाई पड़ा पेट्रोलिंग पर निकले SO अभय सिंह की गाड़ी कुछ ही मिनटों में वहां पहुंच गई प्लास्टिक में लिपटे एक मानसिक दिव्यांग सोया हुआ था गाड़ी से उतर कर कुछ उस मानसिक दिव्यांग को अपने गाड़ी पर बैठाया और थाने ले आए और उसे नहलाया पास ही एक सैलून की दुकान से नाई को बुलाकर बाल दाढ़ी कटवाया नई चप्पल और कपड़े खरीद कर पहनने को दिया और भरपेट भोजन कराया राम गांव SO द्वारा अभय सिंह द्वारा किया गया यह कार्य पुलिस विभाग मे निश्चित ही वर्दी की तस्वीर बदल दी इस घटना को जानने के बाद आपका भी बंद मन बार-बार सैल्यूट करने का कर रहा होगा

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir