Friday, August 29, 2025

क्षेत्रीय अध्यक्ष इं जितेंद्र सिंह व क्षेत्रीय सचिव इं पंकज जायसवाल निर्विरोध चुने गए।

आशीष मोदनवाल पत्रकार

क्षेत्रीय अध्यक्ष इं जितेंद्र सिंह व क्षेत्रीय सचिव इं पंकज जायसवाल निर्विरोध चुने गए।

आज दिनांक 08.01.2023 को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजिनियर्स संगठन उ०प्र० वाराणसी के क्षेत्रीय कार्यकारणी के सत्र 2022-23 का चुनाव केंद्र द्वारा नामित निर्वाचन अधिकारी इं अनिल कुमार वर्मा एवं सह निर्वाचन अधिकारी इं दिव्येश सविता द्वारा कराया गया। चुनाव सर्वसम्मति से सपन्न हुआ जिसमें वाराणसी क्षेत्र के चारों जनपदों क्रमशः वाराणसी, चंदौली, जौनपुर व गाजीपुर के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराई गई जिसमें निर्वाचित पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर शपथ ग्रहण कराया गया। जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष इं जितेंद्र सिंह, क्षेत्रीय सचिव इं पंकज जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं अभिषेक मौर्या, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष इं सियाराम यादव, क्षेत्रीय संगठन सचिव इं शिवेंद्र यादव, क्षेत्रीय वित्त सचिव इं उपेंद्र कुमार, क्षेत्रीय प्रचार सचिव इं सर्वेश कुमार व क्षेत्रीय लेखा निरीक्षक इं अवधेश यादव को सर्वसम्मति से चुना गया। इं रत्नेश सेठ को क्षेत्र का संरक्षक घोषित किया गया।
वाराणसी क्षेत्र के चुनाव में मुख्य रूप से केंद्र से विशेष आमंत्रित सदस्य एवं पूर्वांचल के वित्त सचिव इं आई पी सिंह, पूर्वांचल सचिव इं नीरज बिंद, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष इं रत्नेश सेठ, पारेषण क्षेत्र प्रांतीय महासचिव इं संतोष मौर्य, इं सुनील यादव, वाराणसी जनपद सचिव इं प्रमोद कुमार, इं शिवेंद्र यादव, इं लाल व्रत एवं चारों जनपदों के जनपद अध्यक्ष व सचिव अपने संपूर्ण सदस्यों के साथ उपस्थित रहे।

 

*सर्वेश कुमार विश्वकर्मा*
*क्षेत्रीय प्रचार सचिव*
*रा०वि०प० जूनियर इं० संगठन*
*क्षेत्र – वाराणसी*
मोबाइल 7379315151

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir