मां-बेटी और बेटे की निमर्म हत्या
– राजातालाब के
राजातालाब। थाना अंतर्गत जक्खिनी चौकी से चंद कदमदूर तीन हत्याएं की गई । पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मौके से फरार दामाद की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। बता दें कि हत्या करीब दो दिन पहले हुई थी। जो गुरुवार को पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी दी।
जक्खिनी के बाबू राम का पुरा निवासी स्व. भोला गुप्ता की पत्नी रानी गुप्ता, बेटी पूजा गुप्ता(20)वर्ष और उसके बेटे प्रमोद (21) रहते हैं। सूत्रों की जानकारी के अनुसार करीब दो दिन पहले दामाद अरविंद कुमार गुप्ता भी आया था। परिवार में किसी बात को लेकर कहासुनी भी हुई थी। इधर दो दिन से पड़ोसियों को भोला के पीिरवार के किसी सदस्य के न दिखाई देने पर शक हुआ। लोगों की सूचना पर गुरुवार को पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर तीनों शव बरामद कर लिए। तीनों की हत्या की गई थी। पुलिस ने मौके से फरार दामाद अरविंद की सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शुभम शर्मा की रिपोर्ट