सचिव ने राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के संबंध में शाखा प्रबंधकों की बुलाई बैठक, दिया निर्देश ।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के आदेशानुसार मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के विश्राम कक्ष में जनपद के समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में ऋण संबंधी प्रकरणों के अधिकाधिक निस्तारण हेतु एक बैठक आयोजित की गई जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर पर चर्चा हुई। लीड / इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक एके पांडेय द्वारा यह सुझाव दिया गया कि नोटिस सेवित कराए जाने हेतु पुलिस प्रशासन से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही की जाय, ताकि अधिक से अधिक ऋणी राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर अपना प्रकरण निस्तारित करा सके। वहीं उपस्थित अन्य शाखा प्रबंधकों द्वारा आग्रह किया गया कि बैंक के पंडाल की स्थापना हेतु पर्याप्त स्थान उपलब्ध हो, ताकि वार्ता अन्य कार्यों के निष्पादन में कोई परेशानी ना हो। शाखा प्रबंधकों द्वारा दिए गए सुझाव को दृष्टिगत रखते हुए कार्यालय लिपिक को निर्देशित किया गया कि वे समुचित उपक्रम करते हुए अपनी आख्या दें। प्रभारी सचिव पूर्णकालिक द्वारा विशिष्ट रूप से सभी बैंक के प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि वे आगामी लोक अदालत में जनपद के समस्त प्रकरणों का जनपद न्यायालय सोनभद्र के परिसर मे ही करावे। अब इस तरह के प्रकरण के निस्तारण हेतु दुद्धी एवं ओबरा में कोई कार्यवाही नहीं होगी। बैठक इस आगरा के साथ समाप्त हुई की समस्त बैंक ऋणी को प्रेषित किए जाने वाले नोटिस को दिनांक 27 जनवरी 2023 तक आवश्यक रूप से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में प्रेषित करना सुनिश्चित करें। ताकि इस संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुए आगामी लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। सचिव द्वारा पुनः राष्ट्रीय लोक अदालत के एक सप्ताह पूर्व बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में मुख्य रूप से संतोष कुमार चतुर्वेदी, मुख्य प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक शाखा रावटसगंज सोनभद्र, भोला पाठक शाखा प्रबंधक आर्यावर्त बैंक, राहुल कुमार उप प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, अरुण कुमार सिंह वरिष्ठ प्रबंधक केनरा बैंक, रितेश कुमार मुख्य प्रबंधक इंडियन बैंक शाखा रावटसगंज सोनभद्र एवं शशि कुमार सिन्हा मुख्य प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा रावटसगंज सोनभद्र उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के प्रभारी सचिव पूर्णकालिक सत्यजीत पाठक ने दी।