हंस वाहिनी इण्टर कॉलेज कसया में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे घोरावल विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ अनिल कुमार मौर्य
सोनभद्र,
करमा विकास खण्ड स्थित हंस वाहिनी इण्टर मीडिएट कॉलेज कसया का वार्षिकोत्सव हर्षोउल्लास से मनाया गया।ग्रामीण क्षेत्र का यह कालेज शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम लहराता चला आ रहा है। हाईस्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा में पूरी जिले में यहां बच्चे लगभग प्रतिवर्ष टॉप करते हैं।
यहां बताना आवश्यक है कि यह कालेज ग्रामीण क्षेत्र का होते हुए भी शहरी क्षेत्र के शहरी क्षेत्रों के कॉलेजों को मात देता रहता है।इस समारोह में मुख्य अतिथि घोरावल के लोक प्रिय विधायक डॉ0 अनिल कुमार मौर्य ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ शुरुआत की। विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती बन्दना कर स्वागत गीत के पश्चात माल्यार्पण किया गया।ततपश्चात विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य उमा कांत मिश्र द्वारा माल्यार्पण कर अंग वस्त्रम के साथ स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसके बाद प्रबंध कमेटी द्वारा श्री मौर्य का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। विद्यालय के छात्र/ छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिससे तालियों की गुज से प्रांगण गुंजायमान होता रहा। इस अवसर पर विधायक श्री मौर्य ने कहा कि हम इस विद्यालय के लिए जितना अधिक हो सकेगा, करता रहूंगा। विशिष्ट अतिथि सदर प्रमुख अजित रावत ने विद्यालय को शुद्ध जल के लिए फिल्टर प्लांट लगवाने की घोषणा की।अतिविशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी घोरावल संजीव कटियार व करमा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह,को अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। सीओ श्री कटियार ने कहा कि अपने जीवन में कभी हार व निराशा नहीं लानी चाहिए, क्यों कि यही हमें सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।बीच बीच में बच्चों द्वारा निर्धारित कायर्क्रम के तहत देशभक्ति व गरीबी पर आधारित नाट्यकला कार्यक्रम देख लोग भावविभोर हो गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया।समारोह में सन्त कीनाराम के प्रबंधक प्राचार्य डॉ0 गोपाल सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय के शिक्षकों की टीम वर्क एवं बच्चों का जज्बा काबिले तारीफ रहा। विद्यालय द्वारा बच्चों को जिस प्रकार से भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है,वह सराहनीय है। नारी शक्ति के जिला प्रोबेशन से आयी साधना मिश्रा ने अपने उद्बोधन में नारी शक्ति के सम्मान पर जोर देते हुए कहा कि नारी शक्ति माताएं बहनें,बेटियां साक्षात देवी की अवतार हैं। इनका सदैव सम्मान करना चाहिए, साथ ही उन्होंने हर सम्भव सहयोग देने व उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रबंधन समिति व शिक्षकों को धन्यवाद दिया। तथा विभाग से हर प्रकार की सहायता दिलाने का आश्वासन विद्यालय परिवार को दिया। जिससे गरीब परिवार के बच्चे भी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ग्रहण कर सकें। इस मौके पर विद्यालय के टॉप टेन छात्रों व उनके पाल्यों को अंग वस्त्रम,व गिफ्ट देकर मुख्य अतिथि गणों ने सम्मानित किया। भाजपा के जिलाध्यक्ष अजित चौबे ने भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की तथा बच्चों के भविष्य बनाने वाले शिक्षकों के कार्यो की जमकर सराहना की। इस अवसर पर क्षेत्रीय सम्भ्रान्त अभिभावकों के साथ अन्य विद्यालयों के प्रबंधक/ प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अरुण पति तिवारी व प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों का उत्साह बर्धन के लिए स्टील थाली प्लेट,गिफ्ट दिया गया।अन्त में प्रबन्धक राजेश कुमार मिश्र ने आये हुए अतिथियो व अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की ।
Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report