Friday, August 29, 2025

घोरावल के सीओ संजीव कटियार का हुआ तबादला

घोरावल के सीओ संजीव कटियार का हुआ तबादला

सीओ अमित को मिली नई जिम्मेदारी।

सोनभद्र (विनोद मिश्र)

जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने आधा दर्जन क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। घोरावल सर्किल में लंबे समय तक रहे संजीव कटियार के जगह अमित कुमार को जिम्मेदारी मिली है। माना जा रहा है कि अनुराग पाल कांड के बाद सीओ के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। पुलिस अधीक्षक की तरफ से जारी किए गए पत्र में सीओ घोरावल संजीव कटियार को क्षेत्राधिकारी आंकिक लाइन, यातायात के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं यातायात सीओ रहे अमित कुमार को सीओ घोरावल पद की जिम्मेदारी दी गई है। अमित को डीसीआर(जिला नियंत्रण कक्ष) का भी प्रभार मिला है। वहीं शंकर प्रसाद को अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ओबरा को अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कार्यालय क्राइम के पद पर नियुक्त किया गया है। सदर क्षेत्राधिकारी रही डा.चारू द्विवेदी को क्षेत्राधिकारी ओबरा नियुक्त किया गया है। दुद्धी सीओ रहे आशीष मिश्रा को सीओ सदर के पद का दायित्व सौंपा गया है। वहीं नवागत पुलिस उपाधीक्षक दद्दन प्रसाद गोड़ को क्षेत्राधिकारी दुद्धी बनाया गया है। जबकि सीओ पिपरी और सीओ नगर अपने पद पर यथावत रहेंगे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir