संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने सुना लोगों की फरियाद फरियादियों की लगी रही काफी भीड़
154 शिकायत पत्रों में सिर्फ 4 का हुआ निस्तारण
वाराणसी जिले के राजातालाब तहसील पर शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में वाराणसी के जिलाधिकारी एस राज लिंगन तथा एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह,एसडीयम गिरिश्चंद द्विवेदी,तहसीलदार सतीश कुमार वर्मा ने आए हुए लोगों का फरियाद सुना ! वही संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान ब्रिसिंगपुर गांव लोहता निवासी जितेंद्र सिंह सरकारी आवास के लिए सूची में से नाम कटने को लेकर
जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई
वही संपूर्ण समाधान दिवस में ही राकेश पटेल पुत्र चाउर लाल पटेल निवासी प्रधानमंत्री के गोद लिए पूरे बरियार गांव के निवासी हैं वे रास्ते को लेकर और घर पर नल नही लगाने को लेकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया
वही पीड़ित सुषमा पटेल पति राकेस पटेल ने कहा कि 2018 से ही अधिकारियों के यहाँ चक्कर लगा रहा हूँ लेकिन आज तक रास्ते के लिए खड़ंजा नही बनाया गया
वही संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 154 मामले आए जिनमें से चार प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया।संपूर्ण समाधान दिवस की सुनवाई जिलाधिकारी एस राज लिंगन,मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल,एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह तथा एसडीयम के उपस्थिति में हुई।
जहाँ समाधान दिवस के दौरान वाराणसी के जिलाधिकारी एस राज लिंगन,गोमती जोन के डीसीपी विक्रांत वीर तथा तहसील राजातालाब के अधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
*Up 18 news से शुभम शर्मा की रिपोर्ट*