Friday, August 29, 2025

चार ग्राम पंचायतों के तेरह ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव परिणाम घोषित ।

चार ग्राम पंचायतों के तेरह ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव परिणाम घोषित ।
करमा ।(बी एन यादव)
ब्लाक करमा के चार ग्राम पंचायतों में खाली पड़े कुल तेरह ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 12 जून को कराये गये मतदान की गणना जनसेवा इण्टरमीडिएट कालेज फुलवारी में सोमवार को सम्पन्न हुई, जिसमें ग्राम पंचायत गड़ईगाड़ के वार्ड 11 से चन्द्र प्रकाश 44 मत पाकर विजयी हुए जबकि चन्दन कुमार दूसरे स्थान पर रहे ।
ग्राम पंचायत तकिया के वार्ड 01 से राम आसरे 39 मत पाकर विजयी हुए जबकि चन्दन 17 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे ।इसी प्रकार वार्ड 03 से सीमा देवी, 04 से पारस नाथ ,05 से संजय, 06 से मुन्नी देवी,07 से गीता विजयी रहे।
ग्राम पंचायत सिलहटा के वार्ड 01से अशोक कुमार, 02 से अनिता,03 से मंशा देवी, 04 से हीरा लाल, 05 से सर्वेश,06 से राम बृक्ष विजयी हुए । विजयी उम्मीदवारों को ए आर ओ गौरव प्रताप सिंह तथा एडीओ पंचायत राम शिरोमणि पाल ने प्रमाण पत्र दिया ।इस दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौजूद रहे ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir