Friday, August 29, 2025

शिक्षकों ने शिक्षक को नम आंखों से दी विदाई

शिक्षकों ने शिक्षक को नम आंखों से दी विदाई

घोरावल ,सोनभद्र।

घोरावल तहसील क्षेत्र के न्याय पंचायत तिलौलीकला के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सतौहां के प्र.अ. कमला प्रसाद के अवकाश ग्रहण करने पर उनके सम्मान में शिक्षकों ने बुधवार को एक विदाई समारोह का कार्यक्रम कम्पोजिट विद्यालय विसुन्धरी में आयोजित किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि एसबीआई घोरावल के प्रबन्धक हंसराज ने मां वीणापाणि के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन करके किया।इस अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय विसुन्धरी के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुति दी,जिसे उपस्थित जनों द्वारा सराहा गया।शिक्षक दिनेश मिश्रा व दिवाकर तिवारी ने विदाई गीत प्रस्तुत कर सभी की आंखें नम कर दीं।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता वो अपनी दूसरी पारी में भी समाज को अहर्निश सेवायें प्रदान करता रहता है।विशिष्ट अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं यहां आकर अपनी प्रसन्नता ब्यक्त नहीं कर पा रहा ,मुझे अपने विद्यार्थी जीवन की यादें ताजा हो गयी ,सच्चे अर्थों में शिक्षक राष्ट्र निर्माता है।अन्य वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कमला प्रसाद के आगामी जीवन की शुभकामनाएं व दीर्घायु होने की कामना की।इस अवसर पर न्यायपंचायत के शिक्षकों ने उन्हें छाता,रामचरितमानस, उमामाहेश्वर शिवद्वार का चित्र व अंगवस्त्रम ओढ़ाकर सम्मान किया।इस अवसर पर शिक्षकों ने एकेडमिक टीम के सदस्यों व शिक्षक प्रतिनिधियों को भी अंगवस्त्रम प्रदान कर मान-सम्मान वर्धन किया।बेहतर प्रबंधन हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी ने विसुन्धरी की प्र.अ.शशि त्रिपाठी को भी अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया।विदाई की इस माहौल में कमला प्रसाद जी के सम्मान में शिक्षकों ने एक सहभोज का भी आयोजन किया था। कार्यक्रम का संचालन एआरपी दीनबन्धु त्रिपाठी व स्वागत विद्यालय के प्र.अ. शशि त्रिपाठी ने शिक्षकों की टीम के साथ किया।रिटायर्ड शिक्षक कमला प्रसाद बहुत भावुक थे और अपनी नम आंखों से सभी के प्रति इस स्नेह हेतु आभार ब्यक्त किया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir