श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गेट नम्बर 2 जाने वाले त्रिपुरा भैरवी गली में दर्शनार्थियों का उमड़ा हुजूम। संकरी गली में दर्शनार्थी 2-3 लाइनों में होकर जा रहे मंदिर। उसी में मंदिर से वापस आने वाले दर्शनार्थियों से गली हुई पैक। ज्ञानवापी कंट्रोल रूम में फोन से सूचना देने पर भी कोई भी सुरक्षाकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। कंट्रोल रूम से सूचना मिलने के बाद त्रिपुरा भैरवी प्वाइंट पर तैनात दरोगा जी झांककर वापस चले गए। मंदिर के दो नम्बर गेट पर से भीड़ निस्तारण में फेल साबित हो रहे सुरक्षाकर्मी व प्वाइंट प्रभारी। पुष्कर मेले के पहले ही दिन मंदिर की व्यवस्था की खुली पोल।
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट