Friday, August 29, 2025

थाना कपसेठी पुलिस ने जुआ खेल रहे एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थाना कपसेठी पुलिस ने जुआ खेल रहे एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से मालफड़ का 2350/- रुपये तथा 04 अदद मोटरसाइकिल बरामद

वाराणसी /- पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में थाना कपसेठी पुलिस द्वारा दिनांक 27.04.2023 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम- भीषमपुर राजकीय महिला महाविद्यालय के पास से जुआ खेल रहे अभियुक्त प्रमोद कुमार उर्फ सोनू गोड़ पुत्र नन्दलाल गोड़ निवासी ग्राम दिलावलपुर थाना कपसेठी वाराणसी को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 03 अभियुक्त फरार हो गये। अभियुक्तो के कब्जे से माल फड़ का 2350/- रु0 व 04 अदद मोटर साईकिल व जामा तलाशी का 150 रु0 व ताश के 52 पत्ते बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कपसेठी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 065/23 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

1. प्रमोद कुमार उर्फ सोनू गोड़ पुत्र नन्दलाल गोड़ निवासी ग्राम- दिलावलपुर थाना- कपसेठी जिला वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष ।

*बरामदगी-* माल फड़ का 2350/- रु0 तथा 04 अदद मोटरसाइकिल

*पुलिस टीम का विवरण-*

प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार यादव- थाना कपसेठी कमिश्नरेट वाराणसी

उ0नि0 अभिषेक पाण्डेय- थाना कपसेठी कमिश्नरेट वाराणसी

उ0नि0 गौरव सिंह- थाना कपसेठी कमिश्नरेट वाराणसी

उ0नि0 अवीक्षित यादव- थाना कपसेठी कमिश्नरेट वाराणसी

हे0का0 संतोष यादव- थाना कपसेठी कमिश्नरेट वाराणसी

का0 आशीष शुक्ला- थाना कपसेठी कमिश्नरेट वाराणसी

का0 अरविन्द प्रजापति- थाना कपसेठी कमिश्नरेट वाराणसी

का0 उमेश कुमार यादव- थाना कपसेठी कमिश्नरेट वाराणसी

 

UP18 NEWS से शुभम् वर्मा की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir