Friday, August 29, 2025

गायत्री परिवार ने राहगीरों को शरबत पिलाकर वितरित किया अंगवस्त्र

गायत्री परिवार ने राहगीरों को शरबत पिलाकर वितरित किया अंगवस्त्र

सोनभद्र!गायत्री शक्तिपीठ ओबरा के तत्वावधान में निर्जला एकादशी,गायत्री जयन्ती व गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में सोमवार को श्री हनुमान मन्दिर के समीप राहगीरों को शरबत पिलाया गया एवं अंगवस्त्र वितरित किया गया।इसके पूर्व गत दिवस गायत्री शक्तिपीठ पर गायत्री जयंती एवं गंगा दशहरा पर्व पर गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया तथा जनकल्याण के निमित्त विशेष आहुतियां समर्पित की गयी। जिसमें श्रद्धालुओं ने यज्ञ किया। गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी मनमोहन शुक्ल ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी यह संस्था राहगीरों को शरबत पिलाकर अंग वस्त्र वितरण कर रही हैं।साथ ही श्री शुक्ला ने बताया कि दिसम्बर माह में ओबरा के श्री राम मंदिर मैदान में गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञापुराण कथा का आयोजन सुनिश्चित हुआ है जिसकी तैयारियों के रूप में गायत्री साधक विशिष्ट अनुष्ठानों के माध्यम से साधनात्मक वातावरण बनाने में लग जाएं।इस अवसर पर नगर पंचयात ओबरा अध्यक्षा प्रानमती देवी,समाजसेवी जलपुरुष रमेश सिंह यादव,श्री प्रकाश गिरि,ई सुजीत कुमार सिंह,कमलेश्वर अग्रवाल,संतोष दूबे,हरीश अग्रहरी,रामप्यारे सिंह,ब्रह्मानन्द मिश्र,प्रमोद शुक्ल, सुमन खत्री,आशुतोष मिश्र,अरुण शर्मा,विनोद कुमार शर्मा,विनीत पाण्डेय,महेश पाण्डेय उमेश शुक्ला,दिनेश पाठक,दीपक पाण्डेय,अभिजीत पाल,आदि की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir