आराजी लाईन क्षेत्र के राजातालाब का प्रसिद्ध दो दिवसीय रथयात्रा मेला सूर्य भगवान की तपती गर्मी के साथ हुआ सकुशल संपन्न
वाराणसी/- रथयात्रा मेले के तहत भगवान जगन्नाथ का रथ रानी बाजार, कचनार, राजातालाब, हरपुर, बीरभानपुर से होते तीन किमी लंबा रास्ता तय कर भैरव तालाब पहुँचा। बता दें कि इस मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा होती है।
रानी बाजार स्थित महाराजा बलवंत सिंह महाविद्यालय परिसर से रथयात्रा का शुभारंभ काशिराज परिवार के प्रतिनिधि कुंवर अनंत नारायण सिंह जी ने रथ खींचकर किया है। इस मेले मे सम्भ्रान्त लोगो के अलावा जनप्रतिनीधि, सहित प्रशासनिक अमला भी शामिल हुआ।
आराजी लाइन ब्लॉक के राजातालाब रानी बाजार तथा भैरव तालाब में दो दिवसीय रथयात्रा मेले की शुरूआत मंगलवार से हुई. रथयात्रा मेले का शुभारंभ पूर्व काशीराज परिवार के कुंवर अनंत नारायण सिंह ने भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना के बाद रथ को दो पग खींच कर किया. इसके बाद परम्परानुसार उन्होंने पुरोहितों तथा ब्राम्हणों को दक्षिणा भी दिया. इस दौरान मेले में मौजूद हजारों श्रद्धालु हर हर महादेव के परम्परागत उद्घोष से काशी नरेश परिवार के प्रतिनिधि अनंत नारायण का स्वागत करते रहे। इस रथयात्रा मेले का शुभारंभ काशी राज परिवार के अनंत नारायण सिंह भगवान जगन्नाथ जी का रथ खींचकर करते हैं. इसके बाद हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच महाराज कुंवर राजातालाब से हाथी पर सवार होकर भैरवतालाब स्थित मेला स्थल पर आते हैं. मेले में पुलिस अफसर भी फोर्स के साथ मौजूद रहे. इस दौरान रथ को रानी बाजार स्थित महाराज बलवंत सिंह कॉलेज परिसर से रथ को खींच कर श्रद्धालु राजातालाब, कचनार, बीरभानपुर, ओदार से होते हुए भैरव तालाब स्थित मेला स्थल पर ले आए. यहां मेले में आए हुए ग्रामीणों ने भगवान जगन्नाथ का दर्शन पूरे श्रद्धाभाव से किया । रथयात्रा मेले में आए ग्रामीणों ने झूला, सर्कस, जादूगर, मौत का कुआं आदि का जमकर आनंद उठाया. मेला परिसर में गुब्बारा, खिलौना, मिठाई, आम तथा ननखटाई सहित विभिन्न प्रकार की दुकानें भी लगी रहीं. रथयात्रा मेला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष राजकुमार राजभर की देखरेख में वालंटियर तथा राजातालाब,रोहनिया, जंसा, कपसेठी,मिजार्मुराद आदि थाना के पुलिस के जवान भी मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी सतर्क रहे ।
UP 18 NEWS से शुभम् की रिपोर्ट