Friday, August 29, 2025

देशभर के 136 परंपराओं के संतों को भेजा निमंत्रण

रामलला प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे 5000 साधु-संत,

        देशभर के 136 परंपराओं के संतों को भेजा निमंत्रण

                 अयोध्या में निर्माणाधीन राममंदिर के भूतल का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है। आपको बता दें कि जनवरी 2024 में भव्य गर्भगृह में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां भी चल रही हैं। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 15 जनवरी मकर संक्रांति से 24 जनवरी के मध्य शुभ तिथि व मुहूर्त में आयोजित किया जाएगा। महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव में देश भर से 5000 साधु-संतों को श्री रामजन्म भूमि तीर्थ स्थल की ओर से आमंत्रित किया जा रहा है। देश के सभी 136 पंरपराओं के धर्मगुरूओं को आमंत्रित करने की तैयारी है। इनमें वनवासी संत, वाल्मीकि, रविदासी, कबीरपंथी, नानकपंथी, स्वामी नारायण, नाथ परंपरा, वैष्णव, सन्यासी सहित जैन, सिख धर्म के भी संत शामिल होंगे। संतों के ठहरने के लिए रामनगरी के मठ-मंदिरों व आश्रमों को चिन्हित किया जा रहा है। अब तक मणिरामदास की छावनी, झुनकी घाट, उदासीन आश्रम रानोपाली, बड़ी छावनी, दिगंबर अखाड़ा, चरण पादुका मंदिर, निर्मोही अखाड़ा, रामकोट में ट्रस्ट का नवनिर्मित भवन, जगन्नाथ मंदिर, लवकुश मंदिर, रंग वाटिका मंदिर, हरिधाम गोपाल पीठ आदि ने संतों के ठहरने का उचित प्रबंध करने की सहमति दे दी है।

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir