*तहसीलदार राजातालाब के खिलाफ अधिवक्ताओ ने किया धरना प्रदर्शन*
रोहनिया- राजातालाब तहसील पर दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में तहसीलदार मीनाक्षी पाण्डेय के खिलाफ अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया।धरना प्रदर्शन के दौरान तहसील बार एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि तहसीलदार राजातालाब मीनाक्षी पांडेय द्वारा अधिवक्ताओं के साथ किए गए दुर्व्यवहार एवं रिकॉर्ड रूम तथा अधिवक्ताओं के टीन सीट से बिजली काटे जाने के विरोध में बुधवार को दिन में 11:30 से 3:30 तक अधिवक्ताओं द्वारा नारेबाजी के साथ तहसीलदार न्यायालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री नंदकिशोर सिंह पटेल ने किया।
धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से सर्वजीत भारद्वाज ,सुनील कुमार सिंह, छेदीलाल यादव, भूपेंद्र कुमार सिंह, प्रदीप कुमार सिंह ,बालकरण यादव, रामजी सिंह पटेल, काशीनाथ उपाध्याय ,जय सिंह विन्द, रामचंद्र सिंह, राजन सिंह चौहान, धीरेंद्र प्रताप सिंह ,आनंद पांडेय, संतोष चौबे, प्रेम सागर पाठक, सुभाष चंद्र मौर्य, मनोज चौबे ,चंद्रशेखर उपाध्याय, अखिलेश मिश्रा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, विजय भारती, प्रमोद उपाध्याय, लक्ष्मी कांत पांडेय, नवनीत उपाध्याय आदि अधिवक्ता गण शामिल रहे।