आशीष मोदनवाल पत्रकार
नित्या केसरी ने नवरात्रि पर मां देवी दुर्गा का अच्छा रूप प्रस्तुत करने पर विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया
वाराणसी:- आदि शक्ति देवी दुर्गा की आराधना के महापर्व नवरात्रि का उमंग हर तरफ छाया हुआ है. ऐसे में राजातालाब बीरभानपुर में स्थित मदरलैंड पब्लिक स्कूल में विशेष प्रार्थना-सभा आयोजित की गई, जिसमें विद्यालय की प्राथमिक इकाई में आयोजित कार्यक्रम में नर्सरी की छात्रा नित्या केसरी पिता राहुल केसरी माता ममता केशरी के द्वारा अपनी बेटी नित्या को मां दुर्गा का रूप देने पर छात्र-छात्राओं एवं प्रधानाचार्य के बीच माहौल बना दिया जिसे प्रधानाचार्य एवं कक्षा अध्यापकों ने इसकी बहुत प्रशंसा की। संस्कृति कार्यक्रम के दौरान सभी ने देवी दुर्गा के भजनों की मधुर प्रस्तुति से भरपूर तालियां बटोरीं