Friday, August 29, 2025

वाराणसी: काशी में छाए जय श्रीराम के सिक्के और चांदी के राम दरबार, प्राण प्रतिष्ठा के लिए बाजार राममय

MD Rafik Khan

पूर्वांचल की सबसे बड़ी सराफा मंडी चौक के सुड़िया, रेशम कटरा और ठठेरी बाजार में जय श्रीराम के सोने-चांदी के सिक्के बनने लगे हैं। ऑर्डर पर जयश्रीराम के छाप वाले सोने-चांदी के सिक्के कारीगर तैयार कर रहे हैं।

अयोध्या में जय श्रीराम की गूंज देशभर में सुनाई दे रही है। 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए बाजार भी राममय है। लकड़ी के रामदरबार और पीतल के घंटे, घड़ा, कलश, बनारसी वस्त्र के बाद अब सराफा बाजार में जय श्रीराम के चांदी के सिक्के की मांग बढ़ गई है। वहीं, चांदी के रामदरबार भी ऑर्डर पर तैयार हो रहे हैं।

पूर्वांचल की सबसे बड़ी सराफा मंडी चौक के सुड़िया, रेशम कटरा और ठठेरी बाजार में जय श्रीराम के सोने-चांदी के सिक्के बनने लगे हैं। ऑर्डर पर जयश्रीराम के छाप वाले सोने-चांदी के सिक्के कारीगर तैयार कर रहे हैं। चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र आदि जनपदों के सराफा कारोबारियों की ओर से सराफा मंडी में ऑर्डर आ रहे हैं। सराफा कारोबारियों के अनुसार अब तक लक्ष्मी-गणेश के सिक्के बनते आ रहे थे लेकिन पहली बार है कि अब प्रभु जयश्रीराम के सिक्के के ऑर्डर आए हैं। पांच ग्राम से लेकर 20 ग्राम तक के चांदी के सिक्के बाजार में हैं। जय श्रीराम छाप के सिक्के की कीमत 500 से लेकर 2000 रुपये तक है। कारोबारियों के अनुसार उपहार स्वरूप श्रीराम के सिक्के की मांग कॉरपोरेट स्तर से अधिक आ रहे हैं। आने वाले वैवाहिक लग्न में भी सिक्के की मांग बढ़ेगी।

आकर्षित कर रहे हैं चांदी के फोटो फ्रेम और सोने के राम मंदिर का स्वरूप

वाराणसी सराफा एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि चांदी के रामदरबार की मांग भी खूब है। राम मंदिर का फोटो फ्रेम भी बन रहा है। जिस तरह लकड़ी के रामदरबार बन रहे हैं, ठीक उसी प्रकार चांदी के रामदरबार बनाए जा रहे हैं। चांदी के राम मंदिर वाले स्वरूप के फोटो फ्रेम 3000 से 8000 रुपये तक है। वहीं, सोने के स्वरूप वाले बॉक्स में रखे राममंदिर की शुरुआती कीमत दस हजार से शुरू है।

Edited By Rafik khan 

09/01/2024 12:15 PM (IST)

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir