देवदूत बनी प्रियंका बनारस का बेटा राजस्थान के बूंदी पहुंचा रोती हुई मां ने भेजा प्रियंका जी को वीडियो प्रियंका जी और उनकी पूरी टीम तुरंत सक्रिय होकर राजस्थान के बूंदी में लड़के को खोज कर उसके मां को सूचित किया गया उसके उपरांत मां के आने-जाने का खर्च बेटे के लिए कपड़ा साड़ी और रुपए का इंतजाम प्रियंका जी द्वारा किया गया तथा उन्हें गाड़ी के माध्यम से बनारस भेजने का प्रबंध करते हुए सारा खर्च का वहन प्रियंका गांधी जी द्वारा किया गया प्रभारी कांग्रेस सहायता श्री चर्मेश शर्मा जी द्वारा उन लोगों को बनारस पहुँचाने का ज़िमेदारी दिया गया बनारस पहुंचने से पहले सद्भावना सेवा समिति के सद्भावना ढाबा पर चर्मेश जी ने ढाबा मालिक अरुणेश सिंह अन्नू से वाराणसी आने पर सम्पर्क किया जोकि युवा कांग्रेस के नेता भी हैं अरुणेश सिंह ने लोगों को खाने-पीने और नाश्ते करने का प्रबंध करवाएं उसके उपरांत घर के लिए प्रस्थान किए
तथा माँ ने प्रियंका गांधी को देश की बेटी बताते हुए खूब आशीर्वाद दी इस दौरान उनके आँखों से आशु रुकने का नाम नहि ले रही थी न्यूज़ १८ से आशीष सिंह की रिपोर्ट