MD Rafik Khan
इंट्रेस्टिंग न्यूज हरियाणा के फतेहाबाद। में बस कंडक्टर का बेटा अपनी शादी में हेलीकॉप्टर से दुल्हन को घर लाना चाहता था लेकिन उसकी इच्छा पूरी ना हो सकी. शादी के 25 दिन बाद नई नवेली दुल्हन के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कुछ ऐसा किया पूरा जिला प्रशासन ‘हिल’ गया. आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला..फतेहाबाद. हिसार के गांव नंगथला निवासी विकास की शादी करीब एक महीने पहले फतेहाबाद के गांव बीघड़ की रहने वाली कंचन के साथ हुई थी. उस समय दूल्हे को दुल्हन को हेलीकॉप्टर में विदा कराकर लाना था. हेलीकॉप्टर भी बुक कर लिया था, लेकिन मौके पर जिस व्यक्ति को पेमेंट दी थी, उसने मना कर दिया. ऐसे में विकास को अपनी दुल्हन को कार में लेकर आना पड़ा. वहीं विकास के पिता सतबीर के मन में टीस रह गई. शुक्रवार को उसे पूरा करते हुए विकास का मुकलावा हेलीकॉप्टर में लेकर आए. जब गांव में हेलीकॉप्टर आया तो भीड़ उमड़ पड़ी. करीब एक घंटे तक हेलीकॉप्टर गांव में रहने के बाद चला गया.पिछले साल 15 दिसंबर को हरियाणा रोडवेज विभाग में परिचालक पद पर तैनात सतबीर के बेटे विकास की शादी थी. नंगथला गांव से बारात फतेहाबाद के गांव बीघड़ जानी थी. वहां से दुल्हन को हेलीकॉप्टर में बैठाकर लाना था. आसपास के गांवों के लोग हेलीकॉप्टर में दुल्हन को और गांव में हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा देखने के लिए बांट जोहते रहे, लेकिन हेलीकॉप्टर नहीं आया. तब दूल्हा विकास अपनी दुल्हन को कार से गांव लाया. सतबीर ने पहले ही अपने परिवार के लोगों को बताया था कि वह अपनी पुत्रवधु को हेलीकॉप्टर में लेकर आएगा. उनकी यह इच्छा एक महीने के बाद पूरी भी हो गई.
धुंध होने के कारण दोपहर में पहुंचा हेलीकॉप्टर
विकास के परिजनों ने लड़की पक्ष के लोगों को पहले ही सूचना दे दी थी. इसके लिए जिला प्रशासन से पहले ही अनुमति ली गई थी. शुक्रवार सुबह हेलीकाप्टर गांव बीघड़ आना था, लेकिन सुबह धुंध होने के कारण दोपहर 3 बजे के करीब बीघड़ पहुंचा. यहां पर सरकारी स्कूल में हेलीपेड बनाया गया था. हेलीकाप्टर को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. विकास अपनी दुल्हन को एक महीने के बाद हेलीकॉप्टर में विदा कराकर लौटा.
Edited By Rafik Khan
13/01/2024 12:46 AM (IST)