*प्रधानमंत्री द्वारा लखपति दीदियों के सीधा संवाद में पहुँची महिलाएं*
*चिरईगांव*। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लखपति दीदियों के सीधा संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सुनने सोमवार को ब्लाक सभागार चिरईगांव में चालीस गांवों की 80 महिलाए पहुँची थी। प्रधानमंत्री ने समूह में शामिल महिलाओं को लखपति बनने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में लखपति दीदी बनने पर उमरहां की चन्द्रवाती,सीवों की मीरा, अईली की संगीता, नरायनपुर की सीमा और रमना की बेवी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी चिरईगांव विमल प्रकाश पाण्डेय ,सहायक विकास अधिकारी आईएसबी दुर्गेश सिंह, ब्लाक मिशन प्रबंधक रमेश कुमार, सहायक विकास अधिकारी महिला अनीता गुप्ता आदि लोग उपस्थित थी।