Friday, August 29, 2025

एसीपी से मिला पत्रकार प्रतिनिधि मंडल मुकदमा दर्ज कराने को लेकर सौंपा ज्ञापन,एसीपी ने चोलापुर पुलिस को दिया मुकदमा दर्ज करने का आदेश

वाराणसी/-चोलापुर थाना क्षेत्र के तंराव गाँव निवासी पत्रकार विश्वनाथ प्रताप सिंह को चोलापुर क्षेत्र के एक ब्यक्ति द्वारा खबर चलाने को लेकर बीते दिनों फोन कर गाली गलौज व जान से मारने की खुली धमकी दिया गया था,जिसके बाद पीड़ित पत्रकार ने पुलिस चौकी दांगनज पहुँच बीते 18 मार्च को एक तहरीर देकर धमकी देने वाले के खिलाफ कार्यवाही की माँग किया था लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी जब कोई कार्यवाही नही हुई तो पीड़ित पत्रकार विश्वनाथ प्रताप सिंह ने नेशनल मीडिया हेल्पलाइन टीम के ग्रुप में सूचना भेजकर मुकदमा दर्ज कराने सम्बंधित सहयोग की माँग किया

जिसका संज्ञान लेते हुए गुरुवार को नेशनल मीडिया हेल्पलाइन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस के श्रीवास्तव विकास के नेतृत्व में पत्रकार प्रतिनिधि मंडल ने सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी को पीड़ित पत्रकार विश्वनाथ प्रताप सिंह के मामले को अवगत कराते हुए और बीते 18 मार्च को प्रार्थना पत्र पुलिस चौकी दानगंज पर देने के बाद आज तक फोन पर धमकी देने वाले अंकित सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज न होने के बाबत आक्रोश व्यक्त करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ को मुकदमा दर्ज करने से सम्बंधित ज्ञापन सौंपकर मुकदमा दर्ज करने का माँग किया गया।पीड़ित पत्रकार के फोन पर मिली धमकी की आडियो क्लिप सुनने के बाद सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी ने चोलापुर पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।वही ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से नेशनल मीडिया हेल्पलाइन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस के श्रीवास्तव विकास,सुनील कुमार उपाध्याय,इमरान खान,अमित सिंह रतन,एडवोकेट प्रदीप कुमार,रविन्द्र विश्वकर्मा,पारसनाथ,राहुल मिश्रा,शुभम पटेल,रत्नेश राय,दीनदयाल सिंह,स्मिता सिंह,अभय श्रीवास्तव,विश्वनाथ प्रताप सिंह,गोविंद तिवारी,दीपक सिंह,देवेंद्र प्रताप सिंह सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- शुभम् वर्मा UP 18 न्यूज द ट्रू मिरर अखबार

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir