नगीना सिंह पटेल का निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनना तय
बधाई देने पहुंचे भाजपा व अपना दल जिलाध्यक्ष, रोहनिया विधायक
कोई दूसरा प्रत्याशी नामांकन के लिए मैदान में नहीं आया
रोहनिया- ब्लाक प्रमुख चुनाव में सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन डा. महेंद्र सिंह पटेल की पत्नी नगीना सिंह पटेल को पुनः आराजी लाइन ब्लाक प्रमुख पद की प्रत्याशी बनाए जाने के बाद राजनैतिक गलियारों में चल रही हलचल रुक सी गयी।वही नगीना सिंह पटेल ने अपने समर्थकों के साथ ब्लाक मुख्यालय आकर सहायक निर्वाचन अधिकारी अमित मिश्रा को ब्लाक प्रमुख पद पर चुनाव लड़ने के लिए पर दो बार नामांकन किया।विकासखंड में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का एक तरफा मोड़ तथा दूसरी किसी पार्टी, प्रत्याशी द्वारा अभी तक नामांकन नहीं किया जाना ब्लाक प्रमुख पद पर नगीना सिंह पटेल का निर्विरोध होना तय माना जा रहा है। जिस को बधाई देने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा तथा रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह,अपना दल के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल तथा प्रदेश महासचिव रामलाल पटेल ने उनके आवास पर जाकर उनको मिठाई खिलाकर बधाई दिया।सहायक निर्वाचन अधिकारी अमित मिश्रा ने बताया कि बुधवार को ब्लाक प्रमुख पद के लिए दो प्रत्याशियों ने पर्चा की खरीदारी किया था लेकिन बृहस्पतिवार नामांकन के दिन सिर्फ एक ही प्रत्याशी नामांकन किया।
नामांकन के दौरान उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ यादव, क्षेत्राधिकारी सदर चारू द्विवेदी, रोहनिया थाना प्रभारी प्रवीणकुमार,खण्ड विकास अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह,एडीओ पंचायत रविंद्र कुमार सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।