अपना दल एस के कार्यकर्ता संगठन को मजबूत कर लोकसभा की चुनाव में एकजुट होकर प्रधानमंत्री को भारी मतों से जीत दिलाये- कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल
जिला इकाई अपना दल एस द्वारा जनपद वाराणसी समीक्षा बैठक का आयोजन
मिर्जामुराद।सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के मेहंदी गंज स्थित हाईवे के किनारे स्थित मां जगवंती वाटिका लान में जिला इकाई अपना दल एस द्वारा जनपद वाराणसी समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री डॉक्टर आशीष पटेल ने डॉक्टर सोनेलाल पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर का शुभारंभ किया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि अपना दल एस अपने संगठनात्मक कार्यों के कारण मजबूत पार्टी बनी हुई है।यह संगठन हमेशा पिछड़ों व वंचितों की लड़ाई हमेशा से लड़ता रहा है। मंत्री ने पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर सम्मानित करते हुए उनसे संवाद भी किया तथा संगठन से नाराज पार्टी के कार्यकर्ताओं के दिल की बात भी सुना। कहा कि कार्यकर्ता लोग अपने कर्मियों को दूर करके संगठन को बेहतर दिशा की ओर ले जाएं। और अपनी कमी को भी बताया कि हमें भी बनारस आकर बीच-बीच में मिलकर संगठन को मजबूती प्रदान करना चाहिए था। इस पर आगे से हम भी ध्यान देंगे और बनारस की धरती पर एक बड़ा सम्मेलन भी होगा।और उपस्थित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित संगठन के लोगों से एकजुट होकर पार्टी को और मजबूत बनाने तथा लोकसभा की चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट के उम्मीदवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारी मतों से जीताने हेतु अपील किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र पटेल तथा संचालन प्रदेश सचिव डॉ महेंद्र सिंह पटेल ने की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल,डॉ आर के पटेल, राष्ट्रीय सचिव मनीष सिंह जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आराजी लाइन डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल, धीरेंद्र सिंह सोनू,डॉ एसपी पटेल, सियाराम पटेल, डॉ सुनीता पटेल, राजेंद्र पटेल,अनिता पटेल,रीना पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।