Friday, August 29, 2025

थाना मंडुवाडीह पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की घटना का सफल अनावरण, जनपद वाराणसी के भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी की गयी 05 अदद मोटरसाइकिलों के साथ 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार। 

 

श्रीमान पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, श्रीमान् अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में मुखबिर की सहायता से थाना मंडुवाडीह पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-056/2024 धारा 379 भा0द0वि0 थाना मंडुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित शातिर अभियुक्तगण 1. शाहिल उर्फ सलीम पुत्र राजू दफाली निवासी ग्राम गोधना थाना कछवा जनपद मीरजापुर 2. साहिद जमाल उर्फ टेनी पुत्र महबूब आलम निवासी ग्राम महुवरिया (पानी टंकी के सामने) थाना लोहता जनपद वाराणसी को भुल्लनपुर स्टेशन के दक्षिण चाय की दुकान के पास थाना मंडुवाडीह से दिनांक-07.04.2024 को समय करीब 14.40 बजे गिरफ्तार किया गया । कब्जे से 02 अदद चोरी की मोटरसाइकिलें तथा 01 अदद देशी तमंचा .315 बोर व 01 अदद कारतूस .315 बोर को बरामद कर अभियुक्तगण की निशानदेही पर अन्य 03 मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411/414 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी कर थाना मंडुवाडीह पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना का विवरण-

दिनांक 04.04.24 को वादी श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला पुत्र विद्याशंकर शुक्ला निवासी 30/2 सेन्ट जॉन्स कालोनी मड़ौली थाना मण्डुवाडीह जनपद वाराणसी द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि वादी की मोटरसाइकिल न0 UP65BL1837 Hero HF Deluxe को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसके सम्बन्ध में मु0अ0स0 056/2024 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री अतुल कुमार सिंह थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा की जा रही है।

विवरण पूछताछ-

अभियुक्त शाहिल उर्फ सलीम ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं और मेरे साथ पकड़ा गया यह व्यक्ति मेरा मित्र टैनी है जिसके दिखाने पर मैने यह मोटर साईकिल UP65 BL1837 हीरो एचएफ डिलक्स बाईक सेन्ट जॉन्स कालोनी मड़ौली से दिनांक 04/04/2024 की शाम को चुराया था, आज चोरी की मोटरसाइकिलों को बेचने के लिए जाने वाले थे कि आप लोग पकड़ लिये। अवैध देशी तमंचे के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि यह तमंचा मैं अपने शौक के लिए रखता हूँ।

अभियुक्त साहिद जमाल उर्फ टेनी ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं और शाहिल मिलकर जनपद वाराणसी के विभिन्न स्थानों से मोटर साईकिल चुराकर स्वयं उपयोग करते हैं तथा उन्हे बेचकर अपने शौक पूरा करते हैं। आज मैं और शाहिल उर्फ सलीम मोटर साईकिल बेचने की फिराक मे जा रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया, यह मोटरसाईकिल UP 65 BJ 6582 भी मैने और शाहिल उर्फ सलीम ने मिलकर चुरामनपुर लोहता से कुछ महीने पहले चुराया था।

पकड़े गये दोनो व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि हमलोग मिलकर विभिन्न स्थानों से मोटर साईकिल चुराकर स्वयं उपयोग करते है तथा उन्हें बेचकर अपने शौक पूरा करते है। कि कुछ चोरी की मोटरसाईकिलें हम लोग उत्तरी ककरमत्ता चौरा माता मन्दिर के पास रेलवे लाइन से सटे पोखरे के बगल में गंगा प्रदूषण भवन के पीछे बाउन्ड्री से सटी हुई झाड़ियों में छिपा कर रखे हुए है। जिसको हम लोग वाराणसी शहर के भिन्न-भिन्न स्थानो से चुराकर बेचने हेतु रखे हैं। जिसको चलकर बरामद करा सकते हैं। उक्त दोनो पकड़े गये व्यक्तियो को साथ लेकर पुलिस टीम उनकी निशानदेही पर बताये गये स्थान पर पहुंचकर देखे तो झाड़ियो के झुरमुट के बीच में झाड़ियो से ढककर 03 अदद मोटरसाईकिलों को रखा गया था तथा अभियुक्तगण बताये कि यही चोरी की गाड़िया है जिन्हें हम लोग विभिन्न स्थानों से चुराकर बेचने हेतु यहाँ छिपाये हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1. शाहिल उर्फ सलीम पुत्र राजू दफाली निवासी ग्राम गोधना थाना कछवा जनपद मीरजापुर उम्र करीब 20 वर्ष।

2. साहिद जमाल उर्फ टेनी पुत्र महबूब आलम निवासी ग्राम महुवरिया (पानी टंकी के सामने) थाना लोहता जनपद वाराणसी उम्र करीब 21 वर्ष।

बरामदगी का विवरण-

हीरो HF डिलक्स रजि0 नं0 UP65 BL1837 इंजन नम्बर HA11EFD9F30599 चेचिस नं0- MBLHA11EWD9F24196 रंग सिल्वर । ( मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित )

हीरो स्प्लेन्डर बिना नम्बर चेसिस नं0- MBLHAW127LHL81063 इंजन नं0- HA11EYLHL73681 रंग काला ।

हीरो सुपर स्प्लेन्डर रजि0 नं0 UP65DS2672 चेचिस नं0- MBLJAW095K9L15944 इंजन नं0- JA05EGK9L33992 रंग काला ।

बजाज पल्सर रजि0 नं0 UP65BK6582 चेचिस नं0- MD2A11CZ1DCB65235 इंजन नं0- DHZCDB53235 रंग काला ।

हीरो पैशन रजि0 नं0 UP65 BJ6582 इन्जन नं0-HA10ENDHC15097 चेसिस नं0- MBLHA10AWDHC74942 रंग काला।

01 अदद देशी तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर

आपराधिक इतिहास-

अभियुक्त शाहिल उर्फ सलीम उपरोक्त का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 0094/2023 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना कछवा जनपद मीरजापुर।

2. मु0अ0सं 56/2024 धारा 379,411,414 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मंडुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।

अभियुक्त साहिद जमाल उर्फ टेनी उपरोक्त का आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 466/21 धारा 60 अबकारी अधिनियम थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।

2. मु0अ0सं 56/2024 धारा 379 ,411,414 IPC थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।

 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय, उ0नि0 गौरव कुमार मिश्र, उ0नि0 पवन यादव, उ0नि0 अतुल कुमार सिंह, हे0का0 शक्ति सिंह, हे0का0 शत्रुधन, हे0का0 सुरेश सरोज, का0 सूर्यभान सिंह, का0 राम आसरे थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir