नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख सीमा देवी का हुआ भव्य स्वागत।
सोनभद्र जिले के करमा ब्लाक के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख सीमा देवी के जीत के बाद उनके अपने गांव कम्हरिया पहुंचने पर ग्राम प्रधान नीलम देवी खरवार के द्वारा उनका भव्य स्वागत और अभिनन्दन किया गया। आपको बताते चलें कि 10 जुलाई 2021 को हुए ब्लाक प्रमुख चुनाव में करमा ब्लाक से भाजपा प्रत्याशी सीमा देवी 42 मतों से विजई हुईं। इस जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं सहित समस्त क्षेत्रवासी और ग्रामवासी में खुशी की लहर दौड़ गई। शुरू हुआ बधाइयों का दौर। इसी कड़ी में ब्लाक प्रमुख के अपने गांव कम्हरिया पहुंचने पर वहां के ग्राम प्रधान नीलम देवी खरवार, प्रधान पति ओमप्रकाश खरवार , दूधनाथ खरवार ,सहित भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील पटेल, उपाध्यक्ष अंचल कुमार सेठ, पूर्व प्रधान मुन्ना लाल पटेल, महामंत्री विकास विश्वकर्मा, सुरेश केशरी, राजेश द्विवेदी, राकेश , मनोज , कमलेश , के0 डी0 सिंह, व अजय कुमार खरवार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर उन्हें माल्यार्पण कर उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किए