Friday, August 29, 2025

डीपीआरओ आदर्श ने चिरईगांव ब्लॉक पंचायत भवनों व आरआरसी सेंटरों को जल्द पूरा कराने के निर्देश

चिरईगांव। जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) आदर्श ने शनिवार को स्थानीय ब्लॉक के कई गांवों में निर्माणाधीन पंचायत भवनों, आरआरसी सेण्टरों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों को 20 दिन में पूरा कराने को ग्राम प्रधानों और सचिवों को निर्देश दिया।

सबसे पहले डीपीआरओ आदर्श सुल्तानपुर पहुंचे और वहां बन रहे पंचायत भवन का निरीक्षण किया। निर्माण कार्यों में बरती जा रही लापरवाही पर ग्राम प्रधान एवं सचित्र कमलेश बहादुर गौड़ को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने पतेरवां

में निःशुल्क प्याऊ का भी निरीक्षण किया। बभनपुरा में निर्माणाधीन अन्त्येष्टि स्थल को देखा। वहां ग्राम प्रधान द्वारा बार बार ठेकेदार बदलने पर नाराजगी भी व्यक्त की। कार्य में दिलाई पर सचिव अजित कुमार सिंह को भी फटकारा।

तत्पश्चात बर्थराकला में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का संचालन शुरू कराने को राजेश कुमार से कहा। गांवों से कूड़े का उठान नहीं होने पर भी

नाराजगी व्यक्त किया। इसके पूर्व ब्लॉक सभागार में डीपीआरओ ने कि सचिवों के साथ बैठक भी की। बैठक में सचिवों को निर्देशित करते हुए कहा कि आरआरसी सेण्टर व पंचायत भवनों का 20 दिन में संचालन शुरू नहीं किया गया तो वेतन का भुगतान भी नहीं किया जायेगा। साथ ही विभागीय कार्यवाही भी की जायेगी। निरीक्षण के समय उनके साथ डीपीएम राघवेन्द्र प्रताप सिंह एडीओ पंचायत कमलेश सिंह भी थे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir