Friday, August 29, 2025

स्कूल जा रही कक्षा तीन कि छात्रा को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला आक्रोशित लोगों ने पहड़िया-बलुआ मार्ग पर आधे घंटे लगाया जाम

हुवाराणसी,सारनाथ। थाना क्षेत्र के लेखूपुर में सोमवार की सुबह ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से कुचलकर कक्षा तीन की छात्रा की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने पहड़िया-बलुआ मार्ग स्थित प्राइमरी स्कूल के पास जाम लगा दिया।

पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर रास्ता खाली कराया। इस दौरान लगभग आधे घंटे तक मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। उधर, पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर वाहन को सीज कर दिया।

थाना क्षेत्र के तिलमापुर निवासी राजकुमार राजभर की बेटी बंदना राजभर (9) कक्षा तीन की छात्रा थी। वह सुबह 8.30 बजे घर से लेखूपुर स्थित प्राइमरी स्कूल जाने के लिए निकली। को पहड़िया-बलुआ मार्ग स्थित प्राइमरी स्कूल के पास एक दुकान के बाहर बंदना खड़ी थी। इस दौरान तेज रफ्तार ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली

सड़क की पटरी पर उतर गई और वंदना को कुचल दिया। हादसे में एक बालक भी चपेट में आकर घायल हो गया। घटना के बाद भाग रहे चालक को ट्रैक्टर के साथ ग्रामीणों ने रंगीलदास चौराहे के पास पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने वंदना को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत

नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने वंदना को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने बंदना को मृत घोषित कर दिया। उधर, घटना से नाराज लोगों ने पहड़िया

बलुआ मार्ग पर जाम लगा दिया। लोगों ने प्राइमरी स्कूल के पास ही पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया।

ग्रामीणों का आरोप है कि ईंट लदी ट्रैक्टर- ट्रॉली से आए दिन हादसे होते रहते हैं। थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर दिया गया है। आरोपी चालक मुस्तफाबाद निवासी गुड्डू को हिरासत में ले लिया गया है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir