चुनाव मिर्जापुर उत्तरप्रदेश
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सातवें चरण के लिए 79 मीरजापुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र चुनाव होना बाकी है,
आइए बताते है इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों के बारे में
अनुप्रिया पटेल (वर्तमान सांसद) एनडीए प्रत्याशी
अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से वर्तमान सांसद हैं। 2014 से अभी तक की अनुप्रिया पटेल मोदी सरकार की सबसे युवा मंत्री हैं तथा वह वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में वर्तमान राज्य मंत्री हैं, अनुप्रिया 2016 से 2019 तक भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री थीं। वर्तमान में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री है केंद्र सरकार में अनुप्रिया पटेल अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं उन्हें पार्टी ने सितंबर 2019 में अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना था इनके पति अशीष पटेल राज्य की योगी सरकार मे तकनीकी शिक्षा मंत्री है इनके पिता अपना दल के संस्थापक स्वर्गीय डा० सोनेलाल पटेल थे तथा माता श्रीमती कृष्णा पटेल हैं अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर लोकसभा से तीसरी बार चुनाव लड़ेंगी .सूत्रों की माने तो मिर्जापुर की कुछ जनता अनुप्रिया पटेल से इस लिए नाराज है की वो आम जन मानस से ज्यादा रूबरू नही हो पाई है.
रमेश बिंद वर्तमान सांसद (भदोही )
रमेश चंद्र बिंद वर्तमान में बीजेपी से सांसद और पेट्रोलियम मंत्रालय के सदस्य भी हैं। जो भदोही लोकसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं। सर्वप्रथम 2019 में लोकसभा का चुनाव लड़े और चुनाव जीते और सांसद के रूप में शपथ लिए। रमेश चंद्र बिंद मझवा विधानसभा से विधायक भी रह चुके है,
रमेश चंद्र बिंद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वो खुले मंच से जाति विशेष को गली देते नजर आ रहे है जिसको देख कर जनता में आक्रोस है.
आइए बताते है मिर्जापुर के चुनाव के इतिहास के बारे में
मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का एक और महत्वपूर्ण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र है. मिर्जापुर पूर्वांचल से मध्य प्रदेश और बिहार राज्य को जोड़ने वाला क्षेत्र कहा जाता है. साल 2014 में हुए चुनाव में इस सीट पर अपना दल की अनुप्रिया सिंह पटेल विजयी रही थीं. उन्हें कुल 4,36,536 वोट प्राप्त हुए थे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी BSP के समुद्र बिंद को 2,19,079 मतों के अंतर से हराया था. खास बात यह थी कि अपना दल (सोनेलाल) ने 2014 का लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था. UP के 75 जिलों में से एक मिर्जापुर उत्तर में संत रविदास नगर और वाराणसी से तो पूर्व में चंदौली से, दक्षिण में सोनभद्र से और पश्चिमोत्तर में प्रयागराज से घिरा हुआ है. उत्तर प्रदेश के 80 संसदीय सीटों में मिर्जापुर की सीट संख्या 79 है.
अगर मिर्ज़ापुर सीट के इतिहास पर नज़र डालें, तो हम पाएंगे कि इस सीट ने सभी पार्टियों को मौका दिया है. जैसे 1952 में कांग्रेस के जॉन विल्सन ने, 1967 में भारतीय जनसंघ के बांस नारायण ने और 1977 में भारतीय लोकदल के फकीर अली अंसारी ने जीत दर्ज की थी. 1996 में SP की दस्यु सुंदरी फूलन देवी ने जीत हासिल की, जो मिर्जापुर से पहली महिला सांसद चुनी गई थीं. जिसके बाद 1998 में हुए चुनाव में BJP के वीरेंद्र सिंह ने फूलन देवी को हराया. हालांकि 1998 के बाद से इस सीट पर सामाजवादी पार्टी SP और बहुजन समाज पार्टी BSP का बोलबाला रहा. बता दें कि अनुप्रिया ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है.और भारतीय जनता पार्टी BJP में 2 बार केंद्रीय मंत्री भी रह चुकी है.