Friday, August 29, 2025

शराब पीने के दौरान हुए विवाद में युवक की पीटकर हत्या

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के गौरा बाजार में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में युवक की पीटकर हत्या कर दी गयी। हत्या

चिरईगांव संवाददता अनुसार नेवादा निवासी मंगल राजभर (22), शालू राजभर और बाबू राजभर तीनों जिगरी यार थे। शनिवार को तीनों दोपहर मे घर से एक साथ निकले और गौराकलां बाजार पहुंचे। यहां तीनों ने यहां छक कर शराब

पी। कुछ बात को लेकर मंगल राजभर व शालू राजभर में विवाद होने लगा। थोड़ी ही देर में दोनों में मारपीट शुरू हो गई। तीसरा साथी दोनों के झगड़े को रोकने का प्रयास कर रहा था लेकिन वह कामयाब नही हो सका। नेवादा निवासी बुद्ध राजभर मौके पर पहुंच गया और पीट कर रहे दोनों युवकों को पकड़ कर अलग कर दिया। मारपीट में मंगल राजभर को काफी चोटें लग चुकी थी। अन्य लोगों के सहयोग से घायल को बगल में एक दुकान के पास ले जाया गया और उसके घर सूचना दी गयी। थोड़ी ही देर में मंगल की मां व छोटा भाई मौके पर पहुंच गये। लेकिन मंगल की मौत हो चुकी थी। शव को परिजन उठा कर घर ले गये और पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी विद्याशंकर शुक्ला, चौकी प्रभारी चिरईगाव पंकज कुमार राय मौके पर पहुंचे लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली। पुलिस ने मृतक के शव को पंचायतनामा के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir