वाराणसी।समीक्षा सोमवार को सीडीओ हिमांशु नागपाल ने विकास भवन में की। इस दौरान मनरेगा के तहत व्यक्तिगत खेत में मेड़बंदी, तालाब का निर्माण में खराब प्रगति पर चिरईगांव बीडीओ को चेतावनी दी। सीडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के वर्ष 2022-23 के अपूर्ण आवासों को एक पक्ष के भीतर पूर्ण कराएं। जो भी लाभार्थी अपना आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं किए हैं। उनके विरुद्ध केस दर्ज किया जाए। सीडीओ ने सभी कार्य आगामी 30 जून तक पूरा कराने को कहा। जिले में वर्तमान वित्त वर्ष में 119 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य का लक्ष्य है। इनमें 106 आंगनवाड़ी के कार्य कर लिए गए हैं। बाकी बचे खंड विकास अधिकारियों से कहा कि जून तक प्रत्येक दशा में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण पूर्ण करें।
विकास प्राधिकरण सीमा के ग्राम पंचायत में 10 लाख तक के इस्टीमेट तैयार कर बैठक में प्रस्ताव पास कर पेश करें। ्