चिरईगांव/वाराणसी
स्थानीय विकास खण्ड के तोफापुर गांव में इन दिनों सियारों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम सियारों के झुंड ने तोफापुर निवासी रामजीत यादव के घर के एक 7 वर्षीय बच्चे कृष्णा को काटकर जख्मी कर दिया।रामजीत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव पहुंचकर प्राथमिक उपचार कराया।इसी प्रकार सियारों के झुंड ने तोफापुर गांव के ही राम अवतार यादव की एक भैंस,वंशू यादव की एक भैंस,बिहारी यादव की 2 गाय,राजेंद्र की एक गाय को काटकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया।सियारों के आतंक से भयभीत ग्रामीणों ने इस ओर उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।